Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Shubman Gill Black Socks: शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन बल्ले से फैंस को तो खुश कर दिया लेकिन अब उनके लिए एक परेशानी सामने आ खड़ी हुई है.

बैन या जुर्माना? पहले दिन शुभमन गिल से हो गई बड़ी भूल, काले मौजे पहनकर चले आए

पहले दिन शुभमन गिल से हो गई बड़ी भूल.

नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शतक जड़कर सभी का दिल जीता. दूसरे दिन के खेल में भी वह गेम की शुरुआत करेंगे. गिल ने बल्ले से फैंस को तो खुश कर दिया लेकिन अब उनके लिए एक परेशानी सामने आ खड़ी हुई है. गिल पहले दिन काले मौजे पहनकर चले आए जो कि नियमों के खिलाफ है.

लगभग हर खिलाड़ी इस नियम का पालन भी करता है. लेकिन गिल को पहले दिन काले मौजे में देखा गया. यह एक बड़ा सवाल है कि शुभमन गिल पर जुर्माना लगेगा या नहीं. इसका फैसला भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के लिए मैच रेफरी रिची रिचर्डसन पर निर्भर करता है. अगर मैच रेफरी ड्रेस कोड उल्लंघन को नोटिस करता है, तो भारतीय टेस्ट कप्तान को दंडित किया जा सकता है. जुर्माना उनकी मैच फीस का 10 प्रतिशत से 20 प्रतिशत तक हो सकता है.

हालांकि, अगर गिल ने अनजाने में काले मोजे चुने हो तो शायद वे किसी भी दंड से बच सकते हैं. लेकिन इसका परिणाम मैच रेफरी पर निर्भर करता है. यह ध्यान देने योग्य है कि लेवल 1 के अपराध के परिणामस्वरूप मैच फीस का 50 प्रतिशत तक जुर्माना हो सकता है. साथ ही संभावित डिमेरिट अंक भी हो सकते हैं. हालांकि कपड़ों से संबंधित मुद्दों के लिए बड़े दंड काफी कम देखे गए हैं.

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

बैन या जुर्माना? पहले दिन शुभमन गिल से हो गई बड़ी भूल, काले मौजे पहनकर चले आए

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment