[ad_1]
Last Updated:
Jhansi News: झांसी- कानपुर हाईवे पर मेडिकल बाईपास तिराहे पर जाम और हादसों से राहत के लिए 960 मीटर लंबा चार लेन फ्लाईओवर बनाया जा रहा है. 33 करोड़ की लागत से एनएचएआई इसका निर्माण करा रहा है.
हाइलाइट्स
- झांसी-कानपुर हाईवे पर मेडिकल बाईपास पर सबसे लंबा फ्लाईओवर बन रहा है.
- 33 करोड़ की लागत से एनएचएआई इसका निर्माण करा रहा है.
- यह क्षेत्र ब्लैक स्पॉट घोषित था, जहां सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं होती थीं.
झांसी: झांसी- कानपुर हाईवे पर सफर करने वालों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. जिस मेडिकल बाईपास तिराहे पर हर रोज घंटों जाम लगता था और आए दिन हादसे होते थे, अब वहां एक नया और बड़ा फ्लाईओवर बनाया जा रहा है. यह फ्लाईओवर कुल 960 मीटर लंबा और चार लेन चौड़ा होगा. इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है, जो राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा करवाया जा रहा है.
दुर्घटनाओं से बन गया था ब्लैक स्पॉट
कानपुर की ओर जाने वाले वाहन जैसे ही मेडिकल मार्ग की ओर मुड़ते हैं, तो ठीक सामने से आने वाले वाहन से उनकी भिड़ंत हो जाती है. यही कारण है कि इस तिराहे को ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग दोनों ने ब्लैक स्पॉट घोषित कर रखा है. अब इस समस्या का समाधान करने के लिए एनएचएआई ने 33 करोड़ रुपये की लागत से फ्लाईओवर का निर्माण प्रस्तावित किया था, जिसे अब मंजूरी मिल गई है और निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है.
फ्लाईओवर की कुल लंबाई 960 मीटर और चौड़ाई चार लेन रहेगी. इसका निर्माण तिराहे से ठीक पहले झांसी-कानपुर हाईवे पर किया जा रहा है. इससे एक तो शहर के अंदर ट्रैफिक डायवर्जन की जरूरत नहीं पड़ेगी और दूसरा, मेडिकल बाईपास पर होने वाले हादसों में भी भारी कमी आएगी. इसके जरिए हाईवे पर चल रहे भारी वाहन बिना रुके आसानी से पार हो सकेंगे.
स्थानीय लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
इस फ्लाईओवर से झांसी और आसपास के इलाकों से आने-जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी. खासकर उन छात्रों और मरीजों को जो मेडिकल की ओर रोज आना-जाना करते हैं, उन्हें जाम में नहीं फंसना पड़ेगा. दुकानदारों और छोटे वाहन चालकों के लिए भी ये बहुत फायदेमंद होगा.
[ad_2]
Source link