Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

भाभी से था नाराज, देवर ने कर डाली ऐसी करतूत, पुलिस से पति बोला, क्‍या मुंह दिख

Last Updated:


Ghaziabad Crime News- एक व्‍यक्ति भाभी से किसी बात से नाराज हो गया. भाभी ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना. बदनाम करने की साजिश रच डाली. भाभी के मोबाइल से निजी फोटो और वीडियो ट्रांसफर कर लिए.

गाजियाबाद. शहर में रहने वाला एक व्‍यक्ति भाभी से किसी बात से नाराज हो गया. भाभी ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन नहीं माना और बदनाम करने की साजिश रच डाली. उसने ऐसे काम किया कि आसपास भाभी की चर्चा होने लगी. उसके पास गलत लोगों के फोन आने लगे. इसकी भनक पति को लगी तो वो भागकर पुलिस के पास पहुंचा और बोला साहब मैं कहीं का नहीं रहा. मेरे चचेरे भाई ने जीना मुश्किल कर दिया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा और जेल भेज दिया है.

गाजियाबाद जिले के थाना लिंकरोड एक व्‍यक्ति ने लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर और बताया कि मेरे चाचा का लड़का रोहित जो हमारे पास के मकान में ही रहता है. मेरे घर आना जाना था. किसी बात से पत्‍नी से गुस्‍सा हो गया और चुपके से उनका फोन ले लिया और निजी फोटो और वीडियो अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर लिए. फिर पत्नी के प्राइवेट फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए हैं.

पत्‍नी के पास गलत लोगों के फोन आ रहे हैं

पत्‍नी के पास लगातार गलत लोगों के फोन आने शुरू हो गए. लोग उल्‍टी सीधी बात करने लगे. पहले पति-पत्‍नी चुपचाप रहे लेकिन बाद में जब हद पार हो गयी तो इसका विरोध किया. विरोध करने पर रोहित ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे दी. और भी प्रावइेट वीडियो वायरल करने की धमकी दी. इस आधार पर अभियुक्त रोहित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

पुलिस ने गिरफ्तार किया

पुलिस ने बताया कि थाना लिकंरोड पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान महाराजपुर अभियुक्त रोहित पुत्र गिरीश सिंह को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने रोहित के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 115(2)/351(2)/(3) बीएनएस व 67 आई0टी0एक्ट मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस यह जानकारी जुटाने में लगी है कि आरोपी ने पहले भी इस तरह का काम तो नहीं किया है. उसका आपराधिक रिकार्ड खंगालने में जुटी है.

homeuttar-pradesh

भाभी से था नाराज, देवर ने कर डाली ऐसी करतूत, पुलिस से पति बोला, क्‍या मुंह दिख

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment