[ad_1]
Last Updated:
Mau Sadar Bypoll : सूत्रों के अनुसार, महेंद्र राजभर मऊ सदर सीट से उपचुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. उनकी नई गठित पार्टी का समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ गठबंधन है, जो ना केवल सत्तारूढ़ भाजपा बल्कि सुभासपा के लिए …और पढ़ें

महेंद्र राजभर पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता थे.
उत्तर प्रदेश की राजनीति में पंचायत, विधानसभा उपचुनाव और फिर 2027 के विधानसभा चुनावों को लेकर अभी से सियासी दलों में तेजी से नए घटनाक्रम देखने को मिल रहे हैं. इसके चलते न केवल पार्टियां, बल्कि नेता भी अपने-अपने पत्ते खोलने लगे हैं. जातीय समीकरण, गठबंधन की रणनीतियां और हालिया घटनाएं आने वाले चुनाव को बेहद दिलचस्प बना रही हैं. ऐसा ही कुछ मऊ सीट को लेकर देखने को मिल रहा है. मऊ सदर सीट पर होने वाला उपचुनाव सिर्फ एक सीट का चुनाव नहीं, बल्कि कई दलों की साख का सवाल बन गया है. खासकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के लिए तो बिल्कुल.. इस सीट को लेकर सुभासपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता नेता महेंद्र राजभर सरेआम पिट गए. सुभासपा कार्यकर्ताओं ने उनकी जमकर धुनाई की.
महेंद्र राजभर पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता थे. इन्होंने ओम प्रकाश राजभर से मतभेद के बाद पार्टी से किनारा कर लिया और अपनी नई पार्टी बना ली. बताया जा रहा है कि ओम प्रकाश राजभर के समर्थक इस बगावत से काफी नाराज थे और इसी नाराजगी की वजह से इनकी पिटाई हुई.
किस वजह से चिंता में सुभासपा
उधर, सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामजीत राजभर ने इस बारे में बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश राजभर से बागी होकर हम लोगों ने नई पार्टी बनाई है. तभी से राजभर नाराज हैं. महेंद्र राजभर को जानबूझकर ओमप्रकाश राजभर के इशारे पर मारा पीटा गया है. उन्होंने ओम प्रकाश राजभर उनके बेटों के इशारे पर टिकट को लेकर महेंद्र राजभर के बढ़ते कद को देखते हुए मारपीट का आरोप लगाया. उनका कहना है कि मऊ सदर सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर महेंद्र राजभर को सपा से टिकट मिल सकता था. उनका आरोप है कि मंत्री ओमप्रकाश राजभर अपने बेटों के लिए टिकट मांग रहे हैं.
About the Author

Senior Assistant Editor in News18 Hindi with the responsibility of Regional Head (Uttar Pradesh, Uttarakhand, Bihar, Jharkhand, Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Himachal Pradesh, Haryana). Active in jou…और पढ़ें
Senior Assistant Editor in News18 Hindi with the responsibility of Regional Head (Uttar Pradesh, Uttarakhand, Bihar, Jharkhand, Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Himachal Pradesh, Haryana). Active in jou… और पढ़ें
[ad_2]
Source link