[ad_1]
Last Updated:
UP News: अवैध असलाह की बिक्री समाज में अपराध को बढ़ावा देती है और इस तरह की फैक्ट्रियों का समय पर भंडाफोड़ बेहद जरूरी है. इसी क्रम में मुरादाबाद की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.

मुरादाबाद में गिरोह का भंडाफोड़.
हाइलाइट्स
- मुरादाबाद में अवैध असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड़
- पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया
- 6 अवैध तमंचे और अन्य हथियार बरामद
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है. पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की संयुक्त टीम ने थाना गलशहीद क्षेत्र में छापेमारी कर एक अवैध असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो लंबे समय से एनसीआर और आस-पास के जिलों में अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहे थे.
हथियारों का जखीरा बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 6 अवैध तमंचे, 2 अर्धनिर्मित तमंचे, जिंदा कारतूस, और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. आरोपियों के पास से मिले उपकरणों से यह साफ हुआ है कि फैक्ट्री में हथियार तैयार किए जाते थे और इन्हें मांग के अनुसार बेचा जाता था.
ऑन-डिमांड तमंचों की सप्लाई
पूछताछ में सामने आया है कि ये आरोपी तमंचों की ऑन-डिमांड सप्लाई करते थे. एक तमंचे की कीमत करीब 5,000 रुपये तय की गई थी. आरोपियों का नेटवर्क काफी विस्तृत था और ये लोग लंबे समय से अवैध हथियारों का कारोबार कर रहे थे. एनसीआर क्षेत्र सहित कई जनपदों में इनकी सक्रियता थी.
पुलिस की बड़ी सफलता
इस कार्रवाई को मुरादाबाद पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध असलाह की बिक्री समाज में अपराध को बढ़ावा देती है और इस तरह की फैक्ट्रियों का समय पर भंडाफोड़ बेहद जरूरी है. पुलिस अब सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि उनके नेटवर्क से जुड़े और लोगों की जानकारी जुटाई जा सके. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि ये हथियार किन-किन घटनाओं में इस्तेमाल हुए हैं.
[ad_2]
Source link