Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

मजदूर के बेटे ने पीएम के साथ किया लंच, किया ऐसा कारनामा, PM मोदी ने कहा शाबास

Last Updated:

Meerut Latest News: पीएम मोदी ने नेशनल पेंटिंग प्रतियोगिता में पहला स्थान पाने वाले अजय के साथ लंच किया और उसे शाबासी दी.

मेरठ. यूपी के मेरठ के रहने वाले युवा चित्रकार को पीएम मोदी ने अपने साथ लंच पर इनवाइट किया. पीएम ने युवा चित्रकार के कार्य को सराहते हुए कहा कि देश का नाम ऐसे ही रोशन करते रहो. मेरठ से चालीस किलोमीटर दूर रहने वाले इस युवा चित्रकार के पिता मजदूरी करते हैं. इस युवा चित्रकार का कहना है कि उसने भी मजदूरी की लेकिन पढ़ाई जारी रखी. फाइन आर्ट्स में ग्रेजुएट युवा अजय का कहना है कि अवार्ड जीतने से मिली राशि का इस्तेमाल वो फाइन आर्ट्स में मास्टर्स के लिए करेंगे.

जिस चित्र को पीएम मोदी ने पसंद किया है उस चित्र को देखकर भी आप वाह कह उठेंगे. इस चित्र में युवा चित्रकार अजय ने भारत के कल्चर यहां की सांस्कृतिक विरासत को तो धरशाया ही है. सर्वधर्म संभाव का भी ऐसा जीवंत चित्र बनाया कि पीएम भी तारीफ किए बगैर न रह सके. युवा चित्रकार ने अपनी पेंटिंग में एक नाव बनाई जिसमें हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी बैठे हुए हैं और नैया आगे बढ़ती जा रही है. देश तरक्की करता जा रहा है. फाइन आर्ट से स्नातक अजय ने विरासत पर गर्व थीम पर पेंटिंग में भारत की सुंदरता पेश की.

फटे कपड़ों में SSP के ऑफिस पहुंची महिला, बोली- मेरी बेटी…, सुनते ही कुर्सी से उठा अफसर

पेंटिंग में देश के पहाड़, हैरिटेज, कथक, अजंता एलोरा, सबसे तेज चलने वाली ट्रेन उन्नति करता हुआ भारत बढ़ती देश की जीडीपी को एक नाव पर सवार दिखाया है. मेरठ से चालीस किलोमीटर दूर छोटे से पांची गांव के रहने वाले अजय की कामयाबी से सभी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. अजय को पीएम मोदी के साथ भारत मंडपम में पीएम के साथ लंच का अवसर मिला. पांची निवासी प्रहलाद सिंह और पूनम देवी के बेटे अजय कुमार ने नेहरु युवा केंद्र और युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में जिला मण्डल प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान हासिल कर ये उपलब्धि हासिल की है. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उनके कार्य को सराहा है. अजय बताते हैं कि इस प्रतियोगिता में तीस लाख से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था.

homeuttar-pradesh

मजदूर के बेटे ने पीएम के साथ किया लंच, किया ऐसा कारनामा, PM मोदी ने कहा शाबास

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment