[ad_1]
Last Updated:
NFDT Registration: मऊ में मत्स्य पालन करने वालों के लिए NFDT पर रजिस्ट्रेशन जरूरी है. सहायक निदेशक डॉ. विनोद कुमार वर्मा ने बताया कि इससे सरकारी योजनाओं और सब्सिडी की जानकारी सीधे मिलेगी.

जानकारी देते अधिकारी
हाइलाइट्स
- मत्स्य पालन के लिए NFDT पर रजिस्ट्रेशन जरूरी है.
- रजिस्ट्रेशन से सरकारी योजनाओं और सब्सिडी की जानकारी मिलेगी.
- रजिस्ट्रेशन के लिए कोई चार्ज नहीं, यह पूरी तरह से फ्री है.
मऊ: अगर आप मत्स्य पालन (फिश फार्मिंग) के शौकीन हैं और इस क्षेत्र में काम करते हैं, लेकिन सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं या फिर आपको उनके बारे में जानकारी नहीं मिल रही है, तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है. अब सरकार की योजनाओं का लाभ आपको आसानी से मिल सकेगा.
सहायक मत्स्य निदेशक डॉ. विनोद कुमार वर्मा ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि यदि आप मत्स्य पालन करते हैं और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही है, तो आपको नेशनल फिश डिजिटल प्लेटफार्म (NFDT) पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना चाहिए. इस साइट पर रजिस्ट्रेशन करने से आपको मत्स्य पालन से जुड़ी हर योजना और सब्सिडी की जानकारी मिलती रहेगी.
सीधे मिल सकेगी जानकारी
यह एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जो पूरे जिले के साथ ही राज्य के मत्स्य पालन से जुड़े लोगों का डाटा इकट्ठा करता है. रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको अपना बैंक डिटेल और आधार कार्ड की जानकारी भरनी होगी. डॉ. विनोद कुमार वर्मा बताते हैं कि इस साइट के जरिए सरकार द्वारा चलाई जा रही हर योजना और सब्सिडी की जानकारी आपको सीधे मिल सकेगी.
इसके अलावा अगर आप अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो किसा भी नजदीकी जन सेवा केंद्र ( CSC Center) में जा सकते हैं. इस रजिस्ट्रेशन के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा, यह पूरी तरह से फ्री है.
तो अगर आपने अभी तक NFDT पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो आज ही रजिस्ट्रेशन कराएं ताकि आप मत्स्य पालन से जुड़ी सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें.
[ad_2]
Source link