Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Bhojpuri Actor Sudip Pandey Death: भोजपुरी सिनेमा के एक्टर सुदीप पांडे का निधन हो गया है. एक्टर के करीबी और फैंस उनके निधन की खबर से सदमे में हैं. एक्टर की हार्ट अटैक के चलते जान गई है.

मशहूर एक्टर सुदीप पांडे का निधन, भोजपुरी सिनेमा में पसरा मातम, सदमे में फैंस

सुदीप पांडे भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय सितारे थे. (फोटो साभार: Instagram@Viralbhayani)

हाइलाइट्स

  • भोजपुरी एक्टर सुदीप पांडे का हार्ट अटैक से निधन.
  • सुदीप ने 15 जनवरी को सुबह 11 बजे अंतिम सांस ली.
  • सुदीप पांडे, सॉफ्टवेयर इंजीनियर और एनसीपी सदस्य भी थे.

नई दिल्ली: मशहूर भोजपुरी एक्टर सुदीप पांडे के निधन की खबर से भोजपुरी सिनेमा में उनके साथी सदमे में हैं. दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ है. एक्टर के निधन की खबर की पुष्टि उनके परिवारवालों ने की है. सुदीप शूटिंग में व्यस्त थे. उन्होंने अपने काम से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी. सुदीप पांडे ने आज 15 जनवरी की सुबह 11 बजे अंतिम सांस ली. वे एक सफल एक्टर के अलावा एनसीपी के सदस्य और सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे.

सुदीप पांडे एक्टिंग से पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करते थे. हालांकि, वे एक्टिंग को लेकर काफी जुनूनी थे. उन्होंने रिस्क उठाते हुए कॉर्पोरेट करियर छोड़कर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. वे पहली बार साल 2007 की फिल्म ‘भोजपुरिया भैया’ में नजर आए थे. दर्शकों ने उन्हें ‘मसीह बाबू’, ‘हमार संगी बजरंगबली’, ‘भोजपुरिया दरोगा’, ‘हमार ललकार’, ‘हम हैं धर्मयोद्धा’, ‘खूनी दंगल’ जैसी फिल्मों में काफी पसंद किया था.

फिल्म निर्माण से हुआ था आर्थिक नुकसान
सुदीप पांडे कई फन में माहिर थे. वे राजनीति में भी अच्छा कर रहे थे. एक्टर की लोकप्रियता देखते हुए बिहार पर्यटन ने उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया. वे अपने काम के चलते कई पुरस्कार अपने नाम कर चुके थे. ‘न्यूज24’ की रिपोर्ट के अनुसार, सुदीप पांडे ने अपनी शानदार जिंदगी में कई चुनौतियों का भी सामना किया था. एक्टर के एक करीबी दोस्त ने बताया था कि सुदीप ने विक्टर नाम की एक फिल्म भी बनाई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी, जिससे उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ा था. एक्टर कर्ज में डूब गए थे. सुदीप पांडे के निधन से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान हुआ है. सिनेमा में उनके योगदान को लोग हमेशा याद रखेंगे.

homeentertainment

मशहूर एक्टर सुदीप पांडे का निधन, भोजपुरी सिनेमा में पसरा मातम, सदमे में फैंस

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment