[ad_1]
Last Updated:
Bollywood Gossip: टीनू आनंद बॉलीवुड की वो शख्सियत हैं, जिन्होंने पर्दे पर आगे और पूछे दोनों जगह बेहतरीन काम का प्रदर्शन किया है. एक्टर के तौर पर वो पर्दे पर छाए और पर्दे के पीछे उन्होंने जबरदस्त डायरेक्शन भी कि…और पढ़ें

नई दिल्ली. माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने पर्दे पर अपनी एक्टिंग-डांसिंग से कई एक्ट्रेसेस को परेशान किया. एक दौर ऐसा भी आया, जब माधुरी का फिल्म में होना फिल्म के हिट होने की गारंटी मानी जाती थी. लेकिन क्या आप टीनू आनंद के निर्देशन में बनी उस फिल्म का किस्से को जानते हैं, जिसमें कैमरे के सामने एक्ट्रेस से ब्लाउज उतारने की डिमांड की थी.

इस डिमांड के बाद सेट पर गरमा गर्मी का माहौल हो गया था. बखेड़ा ऐसा हुआ कि गुस्साए डायरेक्टर ने तय कर लिया था कि वो उन्हें (माधुरी) अब फिल्म से बाहर कर देंगे. फिल्म में माधुरी के साथ अमिताभ बच्चन भी थे.

रेडियो नशा के साथ एक बातचीत में टीनू आंद ने इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था, ‘मैंने माधुरी को पूरे सीन के बारे में बताया था. मैंने कहा था कि तुम्हें अपना ब्लाउज उतारना होगा और पहली बार हम तुम्हें ब्रा में देखेंगे और मैं कुछ छिपाना नहीं चाहता. क्योंकि तुम एक इंसान के सामने खुद को समर्पित कर रही हो जो तुम्हारी मदद कर रहा है.’

डायरेक्टर ने आगे बताया मैंने माधुरी को साफ-साफ कहा था कि ये यह एक बहुत महत्वपूर्ण स्थिति है और मैं इसे पहले दिन ही शूट करना चाहता हूं. माधुरी ने इस पर उन्होंने सहमति भी जताई थी.

टीनू ने बताया था कि मैंने माधुरी को कहा था कि तुम अपनी ब्रा डिजाइन कर सकती हो. जो तुम चाहो. लेकिन यह एक ब्रा होनी चाहिए. ये फिल्म का पहला सीन होने वाला था.

लेकिन जैसी ही सीन रेडी हुआ, माधुरी ने उस सीन को करने से मना कर दिया. वो कैमरे पर ब्रा में दिखने में कंफर्टेबल नहीं थी. माधुरी 45 मिनट तक ड्रेसिंग रूम से बाहर नहीं निकलीं.

यहां तक कि अमिताभ भी उस स्थिति को नहीं रोक सके. क्योंकि माधुरी ने सीन करने से मना कर दिया था, उन्हें सेट छोड़ने के लिए कहा गया. लेकिन बाद में माधुरी के सहायक ने टीनू से पुनर्विचार करने का अनुरोध किया. माधुरी ने टीनू से कहा, ‘मैं वो सीन नहीं करूंगी’.

डायरेक्टर ने माधुरी को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं मानी, जिसके बाद टीनू का पारा हाई हो गया और उन्होंने माधुरी को फिल्म से निकाल दिया और सेट छोड़ने की बात की. अमिताभ ने भी माधुरी को समझाने की कोशिश की, पर वो अपनी बात पर अड़ी रहीं. मेकर्स दूसरी एक्ट्रेस की तलाश ही कर रहे थे कि माधुरी मान गईं.

<br />हालांकि, इस फिल्म का फिर कुछ हिस्सा ही शूट हो पाया और फिर प्रोड्यूसर्स के साथ कुछ पंगा ऐसा हुआ कि ये फिल्म ठंड़े बस्ते में चली गई. इस फिल्म के बाद माधुरी ने फिर टीनू आनंद के साथ कभी काम नहीं किया. फोटो साभार-@IMDb
[ad_2]
Source link