Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Mansoon Hair Care Tips: मानसून में बालों को हेल्दी और साफ रखना जितना ज़रूरी है, उतना ही जरूरी है जूं-लीख से बचाव के उपाय अपनाना. नीचे बताई गई टिप्स न सिर्फ जूं-लीख को खत्म करती हैं.

मानसून में स्कैल्प की सफाई है ज़रूरी, वरना हो सकते हैं जूं-लीख के शिकार, अपनाएं ये 5 कारगर उपाय

बारिश में नहीं होंगे जू और लीख!

हाइलाइट्स

  • मानसून में बालों और स्कैल्प को साफ और सूखा रखें.
  • नीम का पेस्ट लगाकर जूं-लीख से छुटकारा पाएं.
  • नारियल तेल से मसाज करें, जूं-लीख की ग्रोथ रुकेगी.
Mansoon Hair Care Tips: मानसून का मौसम आते ही नमी और चिपचिपेपन की वजह से बालों से जुड़ी कई परेशानियां शुरू हो जाती हैं. बाल टूटने लगते हैं, स्कैल्प गंदा हो जाता है और सबसे बड़ी समस्या होती है जूं और लीख का होना, ये न सिर्फ बालों को नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि दूसरों में भी फैल सकते हैं. खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों या भीड़भाड़ में रहने वालों में ये जल्दी फैलते हैं.

अगर बालों में ठीक से सफाई न हो या स्कैल्प में लगातार पसीना जमा हो, तो जूं-लीख का खतरा काफी बढ़ जाता है. ऐसे में ज़रूरी है कि समय रहते कुछ घरेलू और असरदार उपायों को अपनाया जाए ताकि यह समस्या सिर उठाने से पहले ही खत्म हो जाए.

2. नीम का पेस्ट लगाएं
नीम के पत्तों में बैक्टीरिया और कीड़े खत्म करने की ताकत होती है. नीम के ताजे पत्तों को पीसकर पेस्ट बनाएं और इसे स्कैल्प पर लगाएं. 30 मिनट बाद बाल धो लें, ये तरीका जूं-लीख को हटाने में बहुत कारगर है.

3. नारियल तेल से करें मसाज
नारियल तेल स्कैल्प को पोषण देने के साथ-साथ जूं-लीख की ग्रोथ को रोकता है. हल्के गरम नारियल तेल से रातभर मसाज करें और सुबह शैंपू से धो लें. इसे हफ्ते में दो बार करें.

4. एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल
एक ग्लास पानी में दो चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं. 15 मिनट बाद बालों को शैंपू से धो लें. यह स्कैल्प को साफ करता है और जूं-लीख को खत्म करता है

5. कंघी और तौलिया अलग रखें
जूं-लीख एक सिर से दूसरे में तेजी से फैलते हैं. इसीलिए अपनी कंघी, तौलिया और तकिए का कवर किसी के साथ शेयर न करें. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

homelifestyle

मानसून में स्कैल्प की सफाई है ज़रूरी, वरना हो सकते हैं जूं-लीख के शिकार

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment