Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

प्रयागराज में एक दूल्हे ने बिना दुल्हन के ही बारात लौटा ली. लड़के का कहना है कि जब उसने लड़की को शादी से पहले देखा था, तब उसने खूब मेकअप किया था. इस कारण वो गोरी लग रही थी. लेकिन असलियत में जब दुल्हन सांवली निकली…और पढ़ें

मुंह-दिखाई पर लड़की ने थोपा मेकअप, लड़के को लगी खूबसूरत, असली रंग देखते ही तोड़ दी शादी

शादी में लड़की का रंग देखते ही दूल्हे ने तोड़ दी शादी (इमेज- फाइल फोटो)

मऊआइमा, प्रयागराज का एक छोटा सा कस्बा, जो अपनी सादगी और परंपराओं के लिए जाना जाता है, गुरुवार रात एक ऐसी घटना का गवाह बना, जिसने न केवल दो परिवारों को शर्मिंदगी में डाला, बल्कि समाज में बढ़ती नैतिक गिरावट और संयुक्त परिवारों के टूटने की सच्चाई को भी उजागर कर दिया. प्रतापगढ़ से आई एक बारात, जो डीजे की धुन पर नाचते हुए खुशी-खुशी मऊआइमा पहुंची थी, बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई. मंडप में सात जन्मों का बंधन बनने से पहले ही टूट गया, जब दूल्हे ने दुल्हन को देखकर शादी से इनकार कर दिया. यह घटना न केवल एक शादी के टूटने की कहानी है, बल्कि हमारे सामाजिक मूल्यों के पतन की भी मिसाल है.

घटना मऊआइमा के एक से सामने आई है जहां 15 मई 2025 को प्रतापगढ़ के एक गांव से बारात आई थी. वधू पक्ष ने परंपरागत तरीके से बारातियों का स्वागत किया. द्वारपूजा, जयमाला, और भोजन की रस्में हंसी-खुशी संपन्न हुई. बारातियों को नाश्ता और भोजन परोसा गया. लेकिन देर रात, जब शादी की मुख्य रस्में शुरू होने वाली थीं, अचानक मंडप में हंगामा मच गया. दूल्हा, जिसका नाम गोपनीय रखा गया है, ने दुल्हन को देखने के बाद साफ तौर पर शादी से इनकार कर दिया. उसने कहा कि वह इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहता.

मच गया हंगामा
दूल्हे के इस अचानक फैसले से दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया. वधू पक्ष ने दूल्हे के परिवार से कारण पूछा,लेकिन दूल्हा अपनी बात पर अड़ा रहा और कोई स्पष्ट वजह नहीं बता सका. कुछ सूत्रों का कहना है कि दूल्हे को दुल्हन का रंग-रूप पसंद नहीं आया लेकिन यह बात आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई. परिवार और रिश्तेदारों ने घंटों तक दूल्हे को समझाने की कोशिश की. वधू पक्ष ने सामाजिक इज्जत और रिश्ते की गरिमा का हवाला दिया लेकिन दूल्हा टस से मस नहीं हुआ. गांव के बुजुर्गों ने पंचायत बुलाई, जिसमें दोनों पक्षों के तर्क सुने गए लेकिन कोई हल नहीं निकला. आखिरकार, देर रात तक चली पंचायत के बाद वधू पक्ष ने बारात को वापस भेजने का फैसला किया. बारात, जो कुछ घंटे पहले ढोल-नगाड़ों के साथ आई थी, उदास मन से बिना दुल्हन के प्रतापगढ़ लौट गई.

चर्चा में आई शादी
बिना दुल्हन के लौटी बारात पर ग्रामीणों ने लड़की वालों को पुलिस में शिकायत की सलाह दी लेकिन इज्जत की खातिर उन्होंने ऐसा नहीं किया. शादी की चर्चा हो रही है. जहां कुछ लोग कह रहे हैं कि लड़की की मुंहदिखाई में उसने मेकअप किया था. इस कारण गोरी दिख रही थी वहीं शादी में लड़के को लड़की के सांवले रंग की जानकारी मिली, जिसके बाद उसने शादी तोड़ दी. वहीं कुछ का कहना है कि लड़का किसी और से शादी करना चाहता था. लेकिन घरवालों के दवाब में बारात लेकर आ गया था. लड़की के रंग की आड़ में उसने जानते हुए शादी तोड़ दी.

authorimg

Sandhya Kumari

न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.

न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeuttar-pradesh

मुंह-दिखाई पर लड़की ने थोपा मेकअप, लगी खूबसूरत, असली रंग देखते ही तोड़ दी शादी

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment