[ad_1]
Last Updated:
एक्टर और होस्ट मुकुल देव का 23 मई को 54 साल की उम्र में निधन हो गया. फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस इस दुखद खबर से सदमे में हैं. एक्टर के दोस्त उनके निधन की वजह अवसाद और अकेलेपन को मानते हैं, जो उनके पिता हरि देव…और पढ़ें

मुकुल देव के पिता दिल्ली पुलिस में अधिकारी थे. (फोटो साभार: Instagram@thereal_mukuldev)
हाइलाइट्स
- मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन
- मुकुल देव के पिता हरि देव कौशल पर बनेगी फिल्म
- हरि देव कौशल ने 1971 के बैंकिंग घोटाले की जांच की थी
नई दिल्ली: मुकुल देव के निधन की कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है और न ही उनके भाई राहुल देव ने इसका खुलासा किया है, लेकिन एक्टर के करीबी मानते हैं कि अकेलेपन और अवसाद ने उनकी जान ले ली. कहते हैं कि एक्टर माता-पिता के देहांत के बाद डिप्रेशन में चले गए थे. वे अकेलेपन में ज्यादा वक्त गुजारने लगे थे. दुख की घड़ी में लोग उनके पिता हरि देव कौशल की अद्भुत वीरता को याद कर रहे हैं. अगर मुकुल देव रील लाइफ हीरो थे, तो उनके पिता रियल लाइफ हीरो. वे दिल्ली में पुलिस अधिकारी थे. 2024 में हरि देव कौशल के जीवन पर फिल्म बनाने का ऐलान हुआ था.
हरि देव कौशल एक ऊंचे दर्जे के पुलिस अधिकारी थे. वे अपनी अद्भुत क्षमताओं और दयालु स्वभाव के लिए मशहूर थे. उन्हें लोग प्यार से पंडितजी कहते थे. उनका 2019 में 91 साल की उम्र में निधन हो गया था. एक्टर राहुल देव और मुकुल देव के पिता हरि देव कौशल के जीवन से प्रेरित फिल्म 1971 के ‘बैंकिंग घोटाले’ पर बन रही है. IANS की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म को बनाने की जिम्मेदार तनुज गर्ग और अतुल कस्बेकर ने ली है. पिछले साल के बयान के अनुसार, फिल्म 1971 की उस हैरान वाली घटना पर होगी, जब दिल्ली में मौजूद ‘स्टेट बैंक ऑफ इंडिया’ की एक ब्रांच से एक डबल एजेंट रुस्तम नागरवाला ने बड़ा स्कैम किया था.
मुकुल के भाई राहुल भी एक्टर हैं. (फोटो साभार: Instagram@rahuldevofficial)
बैंकिंग घोटाले पर बनेगी फिल्म
फिल्म भारत के सबसे सनसनीखेज बैंकिंग घोटालों में से एक की जांच पर आधारित होगी, जिसे हरि देव कौशल की लीडरशिप में दिल्ली पुलिस की एक टीम ने सुलझाया था. उस समय हरि देव कौशल दिल्ली के चाणक्यपुरी के एसएचओ थे. निर्माता तनुज गर्ग ने प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘जासूसी जॉनर का बड़ा फैंस होने के नाते मैं इस मामले के बारे में पढ़कर बहुत रोमांचित हुआ था, जो आज भी रहस्य में घिरा हुआ है. जांच से जुड़े कई लोग, जिनमें अहम सस्पैक्ट भी शामिल था, घटना के कुछ महीनों के भीतर ही मर गए थे.’
अद्भत कहानी के हीरो हैं मुकुल देव के पिता
फिल्म को जल्दी बनाने पर मेकर्स का ध्यान है. को-प्रोड्यूसर अतुल कस्बेकर ने कहा था, ‘1990 में मेरी पहली फोटोग्राफिक असाइनमेंट राहुल और मुकुल देव के साथ थी, जो मेरे दोस्त भी हैं. मुझे उनके पिता हरि देव जी से निजी रूप से मिलने का मौका भी मिला था. वे इस अद्भत कहानी के हीरो हैं.’ मुकुल देव सिर्फ एक्टर नहीं, लेखक भी थे. उन्होंने हंसल मेहता की ‘ओमेर्टा’ लिखी थी, जिसमें राजकुमार राव ने अभिनय किया था. उन्होंने स्क्रिप्ट पर सुप्रतीम सेनगुप्ता और कुणाल अनेजा के साथ मिलकर काम किया.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
[ad_2]
Source link