[ad_1]
Last Updated:
Salman Khan On Aamir Khan: सलमान खान हाल ही में ‘सितारे जमीन पर’ के प्रीमियर इवेंट में शामिल हुए. भाईजान ने मजाक में दावा किया कि आमिर खान ने यह फिल्म पहले उन्हें ऑफर की थी, लेकिन बाद में खुद ही करने का फैसला क…और पढ़ें

सलमान खान ने आमिर खान की खींची टांग.
हाइलाइट्स
- आमिर खान ने ‘सितारे जमीन पर’ फिल्म से की वापसी.
- सलमान ने कहा कि आमिर ने पहले उन्हें फिल्म ऑफर की थी.
- सलमान खान ने फिल्म स्क्रीनिंग के दौरान आमिर के लिए मजे.
नई दिल्ली. आमिर खान ने लंबे समय बाद ‘सितारे जमीन पर’ से बड़े पर्दे पर वापसी की है. यह फिल्म आज यानी 20 जून को थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है. क्रिटिक्स से मूवी को अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं. गुरुवार को आमिर खान ने मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जिसमें सलमान खान, शाहरुख खान, रेखा, विक्की कौशल, शबाना आजमी और जावेद अख्तर समेत कई अन्य हस्तियां नजर आईं. इस दौरान एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान ने बताया कि सितारे जमीन पर पहले उन्हें ऑफर हुई थी.
स्क्रीनिंग में शामिल होने से पहले सलमान खान ने पैपराजी से बात की. उन्होंने कहा, ‘इसने (आमिर खान) कहानी नहीं बताई पिक्चर की ना? इसने मेरे को बुलाया था ये सब्जेक्ट देखने के लिए. मैं चला गया और मुझे बहुत अच्छी लगी पिक्चर. मैंने हां भी कह दी. फिर फोन आया कि आमिर खुद पिक्चर कर रहा है. उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने इतनी तारीफ कर दी थी पिक्चर की कि आमिर बोला- मैं फाड़ दूंगा इस पिक्चर में.’
View this post on Instagram
[ad_2]
Source link