Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

रेखा और मौसमी चटर्जी ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. जितेंद्र के साथ तो दोनों ने ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है. साल 1980 में आई फिल्म ‘मांग भरो सजना’ में रेखा-मौसमी दोनों ने ही जितेंद्र की पत्नी और प…और पढ़ें

‘मुझे देखकर मुंह बनाती थी’, जब जितेंद्र की हीरोइन से हुआ था मौसमी चैटर्जी का पंगा, कभी बनी थी उनकी ‘सौतन’

जितेंद्र संग हिट थी जोड़ी

हाइलाइट्स

  • मौसमी चटर्जी ने रेखा पर मुंह चिढ़ाने का आरोप लगाया.
  • फिल्म ‘मांग भरो सजना’ में रेखा और मौसमी ने साथ काम किया.
  • रेखा को लगता था मौसमी विनोद मेहरा की लाइफ में दखल दे रही हैं.

नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा और बेबाक अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली मौसमी चटर्जी दोनों ही अपने दौर की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक थीं.दोनों ही अपने समय की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस रह चुकी हैं.लेकिन अब मौसमी ने रेखा को लेकर कुछ दावे किए हैं. उन्होंने बताया कि रेखा उन्हें देखकर अक्सर मुंह चिड़ा लिया करती थीं.

साल 1980 में जितेंद्र-मौसमी चटर्जी और रेखा की फिल्म मांग भरो सजना रिलीज हुई थी.इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म में जितेंद्र और रेखा की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी. फिल्म में मौसमी ने जितेंद्र की पत्नी की भूमिका निभाई थी. फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए थे.

वो बदनसीब एक्ट्रेस, 1 सुपरस्टार के चक्कर में बर्बाद हो गया करियर, हेमा मालिनी-जीनत अमान के लिए बनी थी लकी चार्म

विनोद मेहरा की मां ने की थी शिकायत

एक्ट्रेस रेखा और मौसमी चटर्जी अपने दौर की टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में मौसमी ने कहा कि रेखा उन्हें देखकर मुंह बना लिया करती थीं. मौसमी ने बताया कि रेखा को लगता था कि वो एक्टर विनोद मेहरा की लाइफ में दखलंदाजी कर रही है. मौसमी ने इस दौरान अपनी दो फिल्मों का किस्सों पर भी बात की. फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में मौसमी ने खुलासा किया,’रेखा को उस वक्त लगता था कि मैं विनोद मेहरा की लाइफ में इंटरफेयर कर रही हूं. क्योंकि वो विनोद मेहरा के घर में बैठी रहती थीं और विनोद की मां मुझे कहती थीं, इंदु, तुम कुछ करों. वो अक्सर मुझसे शिकायत करती थी.

अपनी शर्तों पर काम करने वाली मौसमी से चिड़ती थी एक्ट्रेस

रेखा मुझे देखकर मुंह बनाती थीं..

मौसमी ने खुलासा किया कि रेखा अक्सर मुझे देखकर मुंह बनाती थी, जैसे कि उसे कोई फर्क नहीं पड़ता. एक बार मैं उसके पास गई और कहा कि ये कैसे किया? मैंने उन्हें टोका तो वह नर्वस हो गईं. मुझे नहीं पता कि ये उसे याद होगा या नहीं.फिल्म दासी के सेट पर वह सेकेंडरी रोल्स मिलने पर बहुत परेशान हो गई थीं. उन्होंने राज खोसला से कहा कि मुझे दासी का रोल दे दो, मुझे संजीव कपूर की पत्नी होना चाहिए.रेखा बड़ी अजीब ही हरकतें कर दिया करती थीं.’

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

‘मुझे देखकर मुंह बनाती थी’, जब जितेंद्र की हीरोइन से हुआ मौसमी का पंगा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment