[ad_1]
Last Updated:
Salman Khan Galaxy Apartments: सलमान खान ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में उस घटना को लेकर बात की, जब एक महिला ने उनके घर में घुसने की कोशिश की थी. भाईजान ने बताया कि वह उनकी फैन थी और उसने कहा कि उसे सलमान खान …और पढ़ें

कपिल शर्मा के शो में सलमान खान ने किया खुलासा.
हाइलाइट्स
- सलमान खान से मिलने के लिए पहुंची थी महिला.
- सिक्योरिटी को झूठ बोलकर दिया था चकमा.
- सलमान खान ने कपिल के शो में बताया किस्सा.
नई दिल्ली. कपिल शर्मा के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के तीसरे सीजन की शुरुआत 21 जून से हो चुकी है. नए सीजन में सलमान खान पहले मेहमान बनकर पहुंचे. उन्होंने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में जमकर मस्ती-मजाक की और दर्शकों को हंसा-हसांकर लोटपोट कर दिया. इस बीच सलमान खान ने उस घटना पर भी बात की, जब एक महिला सिक्योरिटी को चकमा देकर उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट में जबरन घुस गई थी.
हैरान रह गया सलमान खान का नौकर
सलमान खान ने आगे बताया, ‘महिला ने डोर बेल बजाई और हमारे नौकर ने दरवाजा खोला. नौकर हैरान रह गया, क्योंकि उसने कहा कि सलमान ने मुझे बुलाया है. नौकर ने उसे देखा और तुरंत समझ गया कि सलमान ने तो नहीं बुलाया होगा. वो एक फैन थी, तो फिर उसे बाहर निकाल दिया गया.’ सलमान खान ने आगे कहा कि ऐसा कई बार हुआ है. हमारे घर का दरवाजा लोगों के लिए हमेशा खुला ही रहता है.
मई महीने में हुई थी यह घटना
यह घटना इस साल मई में हुई थी, जब एक महिला ने सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट्स स्थित घर में घुसने की कोशिश की थी. वह सिक्योरिटी गार्ड्स को चकमा देकर अंदर पहुंच गई थी, लेकिन बाद में उसे पकड़ लिया गया. यह मामला 20 मई को हुई एक अन्य घटना के कुछ समय बाद ही हुआ, जब छत्तीसगढ़ से आया एक व्यक्ति चोरी-छिपे बिल्डिंग में घुसने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया था. पुलिस ने बाद में इस घुसपैठ की कोशिश की पुष्टि की थी.
सलमान के घर की बढ़ाई गई सुरक्षा
‘सिकंदर’ में नजर आए थे सलमान खान
वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार सलमान खान ‘सिकंदर’ फिल्म में नजर आए थे. इसे एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया था. हालांकि, इस मूवी को क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यूज मिले, जिसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी असर पड़ा. वैसे खराब रिव्यूज के बाद भी ‘सिकंदर’ ने दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये का बिजनेस आसानी से कर लिया था.
[ad_2]
Source link