[ad_1]
Last Updated:
Adnan Sami Reply to Pakistan Trollers : सिंगर अदनान सामी जिन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है ने पाकिस्तान ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. दर्असल सामी के पार भारत की नागरिकता है, जिसे लेकर पाकीस्तान के लोग आए दि…और पढ़ें

पाकिस्तानी ट्रोल्स को आदनान सामी का जवाब…(फोटो साभार- instagram)
हाइलाइट्स
- आदनान सामी ने पाकिस्तानी ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया.
- सामी ने कहा, “मेरा गुनाह सिर्फ खुश रहना है.”
- सामी ने ट्रोलिंग की वजह जलन को बताया.
Adnan Sami Reply to Pakistan Trollers : फेमस ‑संगीतकार आदनान सामी ने 2001 में भारत को अपना घर बनाने का फैसला किया और 2016 में वो भारतीय नागरिक बन गए. इससे पहले वे पाकिस्तान और कनाडा की नागरिकता भी रख चुके थे. 10 साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी सोशल मीडिया पर खासतौर से पाकिस्तानी ट्रोलर उन्हें उनकी “पुरानी पहचान” याद दिलाते रहते हैं.
हाल ही में बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में सामी ने बताया कि उन्हें पाकिस्तान से लगातार बुरे मैसेज मिलते हैं. उन्होंने इस हालात की तुलना ‘टूटे हुए रिश्ते’ से की- ‘जैसे कोई एक्स‑लवर आपको किसी और के साथ खुश देख कर जल जाए.’ उनके मुताबिक ये नफरत दरअसल अधूरे प्यार की कर्ज है, जो अक्सर अजीब रूप में सामने आ जाती है.
‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे’- आदनान सामी
सामी मानते हैं कि ट्रोलिंग के पीछे असल वजह जलन है, जबकि उनकी नागरिकता बदलने के पीछे व्यावहारिक कारण थे. वो आगे कहते हैं कि दुनिया‑भर में लोग दूसरे देशों को नया ठिकाना बनाते हैं, “फिर मेरे शिफ्ट में इतना हंगामा क्यों?” उनका जवाब- भारत‑पाक रिश्तों से जुड़ी गहरी भावनाएं है. ये महज आम माइग्रेशन नहीं, बल्कि दो देशों के इतिहास और भावनाओं का सवाल बन जाता है.
सरकार से शिकवा
आदनान आगे कहते हैं कि उनकी नाराजगी पाकिस्तान की सरकार से है, आम जनता से कभी नहीं. ‘पाकिस्तानी लोगों ने मुझे हमेशा बेइंतिहा प्यार दिया है और मैं उस प्यार का कर्जदार हूं.’ ट्रोलिंग के शोर के बीच भी उन्हें आम लोगों की मोहब्बत की आज भी उतनी ही कद्र है.
कलाकार की असली पहचान
इंटरव्यू के अंत में सामी ने कहा, ‘मेरी सबसे बड़ी पहचान न कोई अवॉर्ड है, न सरकारी तमगा बल्कि लोगों का प्यार है.’ उनके अनुसार संगीत किसी सरहद का मोहताज नहीं; जिसे अच्छा लगे सुने, न लगे तो भी कोशिश करने के लिए शुक्रिया. यही सपोर्ट किसी भी कलाकार के लिए सबसे बड़ा पुरस्कार है.
[ad_2]
Source link