[ad_1]
Agency:News18Hindi
Last Updated:
सरकारी विभाग में काम करने वाली 61 साल की महिला ने इंवेस्टमेंट स्कैम में 1.2 करोड़ गंवा दिए. स्कैमर्स ने किस तरह महिला से इतनी बड़ी रकम ऐंठ ली. जानिये पूरा मामला क्या है.

इंवेस्टमेंट के नाम पर स्कैमर्स ने महिला से झटक लिए 1.2 करोड रुपये
हाइलाइट्स
- 61 साल की महिला ने इंवेस्टमेंट स्कैम में 1.2 करोड़ गंवाए.
- महिला ने फर्जी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर निवेश किया.
- पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नई दिल्ली. ऑनलाइन और फोन पर स्कैम अब किसी से छिपा नहीं है. यही वजह है कि सरकार हर व्यक्ति को इस तरह के स्कैम्स से बचाने के लिए जागरुक कर रही है. आप जब भी किसी को कॉल करते हैं आपको ये प्री-रिकॉर्डेड मैसेज जरूर सुनाई देता होगा कि अनजाने नंबरों से जज, वकील या पुलिस की कॉल आए तो डरे नहीं और पुलिस हेल्प लाइन या साइबर अपराध हेल्प लाइन 1930 पर संपर्क करें और इसकी सूचना दें. इसके अलावा ये संदेश भी प्री-रिकॉर्डेड आता है कि किसी भी ऑनलाइन इंवेस्टमेंट टिप्स पर यकीन न करें.
लेकिन फिर भी लोग स्कैमर्स की जाल में फंच जाते हैं और अपनी जमा पूंजी गंवा देते हैं. 61 साल की महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. महिला ने ऑनलाइन इंवेस्टमेंट स्कैम में फंसकर 1.2 करोड़ गंवा दिए हैं. जानें पूरा मामला क्या है.
यह भी पढ़ें : ऑनलाइन ट्रेन टिकट, काउंटर टिकट से महंगा क्यों होता है? सरकार ने बताई वजह
कैसे गंवा दिया पैसा
61 साल की महिला सरकारी दफ्तर में काम करती हैं.वो शाहदरा की रहने वाली हैं. एक आदमी ने ब्रिटेन के ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से होने का दावा किया और कहा कि उसके प्लेटफॉर्म में इंवेटमेंट करके हाई रिटर्न पा सकती हैं.महिला ने स्कैमर की बातों पर यकीन कर लिया और अपनी बचत राशि निवेश करने के लिए तैयार हो गई. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ये स्कैम एक फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल के जरिए शुरू किया गया था, जिसे महिला ने असली माना लिया था.
अधिकारी ने बताया कि धोखाधड़ी की शुरुआत तब हुई जब वह पिछले साल अक्टूबर में सोशल मीडिया पर खुद को फ्रेंड बताने वाले एक व्यक्ति से जुड़ी. व्यक्ति ने प्लेटफॉर्म पर एक सफल विक्रेता होने का दावा किया और महिला को ऐप से जुड़ने के लिए राजी किया, जिसे ऑनलाइन मार्केटप्लेस के रूप में पेश किया गया था. स्कैमर ने उसे विश्वास दिलाया कि वह पिछले दो साल से बड़ा मुनाफा कमा रहा है और महिला भी ऐसा कर सकती है. बाद में बातचीत वॉट्सऐप पर चली आई, जहां पीड़िता को बताया गया कि उसे अपना पैसा कैसे निवेश करना है.
यह भी पढ़ें : BSNL का ₹99 वाला रिचार्ज प्लान बना गेम चेंजर, मिल रही अनलिमिटेड कॉलिंग; Airtel और Vi के लिए बना जी का जंजाल
स्कैमर पर भरोसा करके महिला ने फर्जी प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर कराया और अपने खुद के पैसे का इस्तेमाल करके ऐप की ओर से ऑर्डर पूरे करने लगी. समय के साथ, उसने करीब 1.28 लाख डॉलर (करीब 1 करोड़ रुपये) के 56 ऑर्डर पूरे किए और प्लेटफॉर्म ने उसे बड़ा मुनाफा दिखाया. हालांकि, जब उसने अपनी कमाई निकालने की कोशिश की, तो स्कैमर्स ने बाधाएं खड़ी करनी शुरू कर दीं. उन्होंने उसे बताया कि वह कुछ ऑर्डर समय पर पूरे करने से चूक गई है, जिससे कथित तौर पर ऐप पर उसका क्रेडिट स्कोर खराब हो गया है. उसका क्रेडिट ठीक करने और विथड्रावल को सक्षम करने के लिए, स्कैमर्स ने 35 लाख रुपये जमा करने की मांग की.
महिला को लगा कि वो फंस गई है और अपने पैसे वापस पाने के लिए बेताब महिला ने उनकी मांग पूरी कर दी और पैसे जमा कर दिए. हालांकि, विथड्रावल प्रोसेस में और देरी हुई और उसे विथड्रावल ऑप्शन को एक्टिव करने के लिए और 34.5 लाख रुपये जमा करने के लिए कहा गया. इन मांगों को पूरा करने के लिए महिला को अपने प्रोविडेंट फंड पर लोन लेना पड़ा, जिससे उसके सारे रिसोर्स खत्म हो गए. पेमेंट करने के बावजूद, स्कैमर्स ने कई बहानों से उसके विथड्रावल को रोकना जारी रखा.
महिला ने पुलिस को कहा कि मेरे पास पैसे जमा करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं था. पैसे जमा करने के बाद, मेरा क्रेडिट स्कोर बहाल हो गया और कस्टमर सर्विस टीम ने मुझे बताया कि मैं अपने वॉलेट से पैसे निकाल सकती हूं.
महिला को आखिरकार एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है, जब उसने यू.के. में रहने वाले अपने चचेरे भाई से सलाह ली, जिसने पाया कि यह प्लेटफॉर्म धोखाधड़ी वाला था. उस समय तक, महिला अपना पूरा निवेश खो चुकी थी. उसने अब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जो मामले की जांच कर रही है.
ऐसे स्कैम से बचने के लिए क्या करें?
1. ऐसे फ्रॉड से बचने के लिए हमेशा निवेश करने से पहले प्लेटफॉर्म को वेरिफाई कर लें.
2. किसी भी सोशल मीडिया के अनजान कॉन्टैक्ट पर भरोसा न करें और ना ही उन फाइनेंशियल एडवाइस पर यकीन करें.
3. कहीं भी पैसा निवेश करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करें. किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट से बात करें या किसी विश्वसनीय व्यक्ति से बात करें.
4. जब कोई आपको ऐसे इंवेस्टमेंट प्लान के बारे में बताए, जो असंभव लगे तो उस पर यकीन न करें. ये रेड फ्लैग साइन है कि आपको बेवकूफ बनाया जा रहा है.
New Delhi,Delhi
February 15, 2025, 18:26 IST
[ad_2]
Source link