Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Anderson-Tendulkar Trophy: पटौदी ट्रॉफी का नाम बदलकर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson-Tendulkar Trophy) करने पर चल रही बहस में क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी अपनी राय रखी.

‘मेरे लिए तेंदुलकर हमेशा ऊपर…’ ECB पर भड़के सुनील गावस्कर, ट्रॉफी से जुड़ा पूरा मामला

ECB पर क्यों भड़के सुनील गावस्कर.

नई दिल्ली. पटौदी ट्रॉफी का नाम बदलकर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson-Tendulkar Trophy) करने पर चल रही बहस में क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी अपनी राय रखी. क्रिकेटर से कमेंटेटर बने गावस्कर ने ट्रॉफी का नाम बदलते समय जेम्स एंडरसन का नाम सचिन तेंदुलकर से पहले रखने पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की कड़ी आलोचना की. आइए जानते हैं वह क्या बोले.

मिड-डे में अपने कॉलम में गावस्कर ने लिखा, “ईसीबी को इस सीरीज को कोई भी नाम देने का पूरा हक है. लेकिन सभी भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए यह जानना चौंकाने वाला है कि एंडरसन का नाम पहले आता है. सचिन तेंदुलकर और कपिल देव न केवल महान भारतीय क्रिकेटर हैं, बल्कि एंडरसन से अधिक साल सीनियर भी हैं. टेस्ट क्रिकेट में रन और शतकों के मामले में वे नंबर वन हैं. बल्कि वनडे क्रिकेट में भी उन्होंने किसी और से अधिक रन बनाए हैं.”

गावस्कर ने आगे कहा,” एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं और वनडे क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड तेंदुलकर जितना अच्छा नहीं है. तेंदुलकर विश्व कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे., जिसमें एंडरसन शामिल नहीं रहे हैं. जिमी एंडरसन एक बेहतरीन गेंदबाज थे, लेकिन मुख्य रूप से अंग्रेजी परिस्थितियों में और विदेशों में उनका रिकॉर्ड तेंदुलकर के रिकॉर्ड जितना अच्छा नहीं है.”

गावस्कर आगे बोले, “तेंदुलकर का नाम पहले आना चाहिए. इंग्लैंड का यह तर्क कि वे वर्णमाला के अक्षरों के अनुसार चल रहे हैं जहां A, T से पहले आता है, बहुत ही बेकार है क्योंकि तेंदुलकर ने जो किया है और जो हासिल किया है और एंडरसन ने अपने-अपने देशों के लिए जो किया है. उसकी कोई तुलना नहीं है. कृपया गलत न समझें एंडरसन के लिए बहुत सम्मान है. लेकिन एक भारतीय के रूप में मेरे लिए तेंदुलकर हमेशा उनसे ऊपर रहेंगे.”

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

‘मेरे लिए तेंदुलकर हमेशा ऊपर…’ ECB पर भड़के सुनील गावस्कर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment