[ad_1]
- January 15, 2025, 20:29 IST
- cricket NEWS18HINDI
मेलबर्न. आस्ट्रेलिया में क्रिकेट कवरेज के दौरान एक ऐसे जिम में जाने का मौका मिला जहां क्रिकेटर्स के साथ साथ ऑस्ट्रेलिया के कई नामी खिलाड़ी ट्रेनिंग के लिए आते है . मेलबर्न शहर के ईस्ट ओकली में स्थित ये जिम इतना बड़ा है कि यहां लगभग 5000 लोग एक साथ ट्रेनिंग कर सकते है . इस जिम को ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े जिम के तौर पर देखा जाता है. ऑस्ट्रेलिया उन देशों में से एक हैं जहां फिटनेस को बहुत अहमियत दी जाती है जिसका ये जिम सबसे बड़ा उदाहरण है.
[ad_2]
Source link