Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

मुंबई : बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के चर्चित नाम राम कपूर और एकता कपूर इन दिनों अचानक सुर्खियों में आ गए हैं. वजह है एक पुराना रिश्ता, जो अब सवालों के घेरे में है. राम कपूर ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ शो के इंटीमेट सीन को लेकर अपनी राय रखी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके और एकता कपूर के बीच दरार की अटकलें लगाई जाने लगीं.

जब उनसे इस विवाद को लेकर पूछा गया तो राम कपूर ने बेहद विनम्र जवाब दिया. उन्होंने कहा- ‘वो जो चाहें कह सकती हैं, लेकिन मैं एक शब्द नहीं कहूंगा. क्योंकि उन्होंने मुझ पर उस वक्त भरोसा किया जब कोई और नहीं करता था. उनके उस विश्वास के लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा.’

राम की ये प्रतिक्रिया इस बात का संकेत है कि वे पब्लिक कॉन्ट्रोवर्सी से दूरी बनाना चाहते हैं और पुरानी कड़वाहट को हवा नहीं देना चाहते.

एकता के साथ पुराना रिश्ता

राम कपूर और एकता कपूर की प्रोफेशनल साझेदारी लंबे समय से चली आ रही है – ‘कसम से’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ जैसे शोज में साथ काम कर चुके हैं. राम का ये कहना कि “वो मेरे करियर के अंत तक मेरे बारे में कुछ भी कह सकती हैं”, इस रिश्ते की जड़ों में छिपे सम्मान को दिखाता है.

पत्नी गौतमी की पोस्ट पर क्या बोले राम?

राम की पत्नी गौतमी कपूर की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने इस विवाद में और रहस्य जोड़ दिया था, जिसमें उन्होंने एकता के कमेंट पर तंज कसा. लेकिन राम ने इसे हल्के फुल्के अंदाज में लिया और कहा- ‘मेरी पत्नी जानती है कि मैं क्या सोचता हूं. ये सब मजाक में था… जो आपके लिए कुछ करता है, उसे आप भूल नहीं सकते.’

असली विवाद की जड़ क्या है?

सारा विवाद तब शुरू हुआ जब राम ने एक इंटरव्यू में ये संकेत दिया कि ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के इंटीमेट सीन के बाद एकता को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके जवाब में एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘मेरे शोज पर बयान देने वाले अनप्रोफेशनल एक्टर्स को चुप रहना चाहिए.’

इसके बाद उन्होंने राम के वजन घटाने पर भी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा: ‘हम बड़े ही अच्छे लगते हैं’— जो शो के टाइटल का भी हिस्सा है.

राम कपूर और एकता कपूर का ये मामला बताता है कि प्रोफेशनल दुनिया में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन पुराना विश्वास और सम्मान हमेशा किसी न किसी रूप में बचा रह जाता है.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment