[ad_1]
Last Updated:
Best Momos: नेपाली मोमोज का स्टॉल लगाने वाली प्रिया सक्सेना काफी समय से नेपाली मोमोज बनाकर बेचना चाहती थीं. प्रिया की शादी नेपाल में हुई है, इसलिए उनका नेपाल आना-जाना लगा रहता है. उनके पति नेपाल के हैं, जिस वजह…और पढ़ें

नेपाली मोमोज.
हाइलाइट्स
- प्रिया सक्सेना बरेली में नेपाली मोमोज का स्टॉल लगाती हैं.
- प्रिया के मोमोज 50 रुपए प्लेट में मिलते हैं.
- शाम 5 से रात 11 बजे तक मोमोज का आनंद ले सकते हैं.
बरेली. स्वाद और वेराइटी से भरपूर है झूमका सिटी बरेली जहां आपको कई वेराइटी के स्ट्रीट फूड उपलब्ध है. तो अगर आप मोमोज खाने के शौकीन है और चाहते है कि और नई वैरायटी के मोमोज ट्राई करना तो यह खबर आपके लिए ही है क्योंकि बरेली के जायकों का बाजार सिविल लाइंस पर हैं. नेपाल के बने मोमोज का नया कंसेप्ट अपना कर बरेली की एक महिला ने नेपाली मोमोज का स्टाल लगाया है. जोकि नेपाल में बनने वाले मोमोज का स्वाद देते हैं.
50 रुपए प्लेट बिक रहें मोमोज
प्रिया के यहां आने वाले ग्राहकों को उनके हाथ के बने नेपाली मोमोज काफी पसंद आते हैं. लोग शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक मोमोज खाने आ सकते हैं. एक प्लेट मोमोज की कीमत 50 रुपए है. ग्राहकों का कहना है कि उनके मोमोज खाकर नेपाल के स्वाद का आभास होता है.
नेपाल के कॉन्सेप्ट पर लगाया स्टॉल
स्वाद और वेराइटी से भरपूर है झूमका सिटी बरेली, जहां आपको कई वेराइटी के स्ट्रीट फूड मिलते हैं. अगर आप मोमोज खाने के शौकीन हैं और नई वैरायटी के मोमोज ट्राई करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है, क्योंकि बरेली के जायकों का बाजार सिविल लाइंस पर है. नेपाल के बने मोमोज का नया कंसेप्ट अपनाकर बरेली की एक महिला ने नेपाली मोमोज का स्टॉल लगाया है, जोकि नेपाल में बनने वाले मोमोज का असली स्वाद देते हैं.
कहां से आया नेपाली मोमोज बनाने का विचार
नेपाली मोमोज का स्टॉल लगाने वाली प्रिया सक्सेना काफी समय से नेपाली मोमोज बनाकर बेचना चाहती थीं. प्रिया की शादी नेपाल में हुई है, इसलिए उनका नेपाल आना-जाना लगा रहता है. उनके पति नेपाल के हैं, जिस वजह से प्रिया ने नेपाल में रहकर नेपाली मोमोज बनाना सीखा. अब वह बरेली में इसका स्टॉल लगाती हैं.
नेपाली मोमोज खाने आए ग्राहकों का रिव्यू
प्रिया के यहां आने वाले ग्राहकों को उनके हाथ के बने नेपाली मोमोज काफी पसंद आते हैं. लोग शाम 5 बजे से 11 बजे तक मोमोज खाने आ सकते हैं. एक प्लेट मोमोज की कीमत 50 रुपए है. इसके अलावा, उन्होंने बताया कि उनके मोमोज खाकर लोगों को नेपाल के असली स्वाद का आभास होता है.
[ad_2]
Source link