[ad_1]
Last Updated:
मोहम्मद कैफ का मानना है कि साई सुदर्शन राहुल द्रविड़ और पुजारा के बाद टेस्ट क्रिकेट में लंबी पारी खेलने वाले अगले बल्लेबाज हो सकते हैं. करुण नायर की भी तारीफ की.

मोहम्मद कैफ ने किसे बताया भारत का अगला द्रविड़.
नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि साई सुदर्शन राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और चेतेश्वर पुजारा के बाद टेस्ट क्रिकेट में लंबी पारी खेलने वाले अगले बल्लेबाज हो सकते हैं. कैफ ने कहा कि वे स्पिन और तेज गेंदबाजी दोनों को अच्छी तरह खेलते हैं. वे एक संपूर्ण पैकेज हैं.
मोहम्मद कैफ ने करुण नायर की तारीफ करते हुए कहा, “करुण नायर रणजी में बड़ी पारियां खेलते हैं और लगातार रन बना रहे हैं. वे पूरे दिन बल्लेबाजी कर सकते हैं. जो बल्लेबाज ग्राउंडेड शॉट्स खेलकर रन बना सकता है, वही पूरे दिन खेल सकता है. आपको गेंदों को छोड़ने की क्षमता भी होनी चाहिए.” नायर को आठ साल बाद भारतीय टीम में शामिल किया गया है, जिसका श्रेय घरेलू सर्किट में पिछले कुछ वर्षों में उनकी कंसिस्टेंसी को जाता है. उनके नाम इंग्लैंड के खिलाफ भारत में रिकॉर्ड तोड़ 300 रन हैं. उनका टेस्ट औसत 62.33 (छह मैचों के बाद) है जबकि उनका फर्स्ट-क्लास औसत 49.82 है.
बता दें कि पुजारा और द्रविड़ ने नंबर तीन स्थान पर दबदबा बनाया था, जो अब खाली है क्योंकि सेलेक्टर ने पुजारा को बाहर कर दिया है और शुभमन गिल ने खुद को नंबर चार पर रखा है, विराट कोहली के संन्यास के बाद. इस भूमिका के लिए एक और विकल्प साई सुदर्शन हैं, जो आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप विजेता रहे हैं. कैफ का मानना है कि गुजरात टाइटंस का यह युवा खिलाड़ी भी उसी ढांचे का हो सकता है. पहला टेस्ट शुक्रवार को हेडिंग्ले, लीड्स में शुरू होगा.
Contact: satyam.sengar@nw18.com
[ad_2]
Source link