[ad_1]
Last Updated:
AI (artificial intelligence) तकनीकि के जरिए अब तक सब कुछ संभव हो रहा है. AI मरे हुए इंसान को भी जमीं पर लाकर खड़ा कर रहा है और इसी बीच अब इस तकनीकि ने एक ऐसे सिंगर की आवाज में गाना रिक्रिएट किया है जिसकी मौत 11…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- मास जथारा का पहला सिंगल ट्रैक रिलीज
- AI जनरेटिड चकरी के गाने के जरिए चर्चा में रवि तेजा
- मास जथारा में 33 साल बड़ी हीरोइन संग रोमांस कर रहे रवि तेजा
नई दिल्लीः मास महाराजा रवि तेजा इन दिनों अपनी अपमकिंग 75वीं फिल्म मास जथारा को लेकर चर्चा में हैं और हाल ही में इसका गाना रिलीज हुआ है जिसे उनके फैंस खूब प्यार दे रहे हैं. फिल्म के हालिया रिलीज गाना दो वजहों से सुर्खियों में हैं जिसमें एक कारण है कि रवि तेजा अपने से 33 साल छोटी लगभग बेटी की उम्र की अभिनेत्री के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं. वहीं दूसरी वजह है कि इस गाने में जिस सिंगर की आवाज है वो अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके सुरों को AI के जरिए बनाया गया है.
जी हां, रवि तेजा की नई फिल्म मास जथारा का पहला सिंगल ट्रैक ‘तू मेरा लवर’ AI जनरेटिड है. AI (artificial intelligence) तकनीकि के जरिए बनाए गए इस गाने को कई लोगों को इंप्रेस किया क्योंकि इसमें दिवंगत संगीत निर्देशक चकरी की आवाज सुनने को मिल रही है जो कि अब हमारे बीच हैं ही नहीं. रवि तेजा की फिल्मोग्राफी चकरी द्वारा कंपोज और गाए गए कई सुपरहिट गानों से ऊपर उठ गई. उनका यह कॉम्बिनेशन हिट रहा और लोगों को इंप्रेसिव लगा. इसे ध्यान में रखते हुए, मास जथारा के निर्माताओं ने AI के जरिए चकरी की आवाज को फिर से बनाया. भले ही ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा बनाई गई है, लेकिन यह आवाज स्क्रीन पर रवि तेजा की ऊर्जा से एकदम मेल खाती है.
चर्चा में हैं चकरी के गाने पर रवि तेजा के आइकॉनिक स्टेप
रिलीज को और भी मजेदार बनाने के लिए, रवि तेजा ने फिल्म इडियट के सुपरहिट गाने चूपुलथो गुची गुची के आइकॉनिक डांस स्टेप को फिर से बनाया है. यह सामूहिक कदम निश्चित रूप से सिनेमाघरों में प्रशंसकों को एक्साइटिड कर रहा है. आपको बता दें कि मिकी जे मेयर ने इस गाने की रचना की है. और यह गाना इस समय वायरल हो रहा है और कई लोग इस गाने के लिए चक्री की आवाज लेने के लिए फिल्म यूनिट के प्रयासों की सराहना कर रहे है. हालांकि, इस बात की कोई स्पष्टता नहीं है कि टीम ने चक्री के परिवार से आवश्यक अनुमति ली है या नहीं.
जुलाई में रिलीज होगी मास जथारा
न्यूकमर भानु भोगवरपु द्वारा निर्देशित इस फिल्म में श्रीलीला मुख्य भूमिका में हैं. निर्माताओं ने बीते दिन ही फिल्म का पहला सिंगल, तू मेरा लवर रिलीज़ किया था. सूर्या देवर नागवंशी और साई सौजन्या द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित इस फिल्म के जुलाई में भव्य रूप से रिलीज होने की उम्मीद है.
2014 में हो गई थी चकरी की मौत
जानकारी के लिए आपको बता दें कि 2000 में गिल्ला चक्रधर उर्फ चकरी ने बतौर म्यूजिक डायरेक्टर अपना करियर शुरू किया था. 15 साल तक वो तेलुगू इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन और बिजी कंपोजर्स में से एक थे. लेकिन 15 दिसंबर 2014 को चकरी का नींद में मृत पाए गए थे. बताया जाता है कि मोटापे के कारण उन्हें कई समस्याएं होने लगी थीं और मीडिया रिपोर्ट्स ने डॉक्टर्स के हवाले से बताया था कि उन्हें नींद में हार्ट अटैक आया था. लेकिन अब एक बार फिर लोग उन्हें AI जनरेटिड उनकी आवाज के जरिए याद कर रहे हैं.
[ad_2]
Source link