[ad_1]
Last Updated:
Hamirpur Yamuna Bridge News: हमीरपुर में यमुना पुल की दूसरी कोठी की स्लैब ओवरलोड वाहनों की वजह से धंस गई. पुल की मरम्मत जारी है जिसके चलते 48 घंटे के लिए ट्रैफिक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.

ओवरलोडिंग के चलते धंसी यमुना पुल की स्लैब
हाइलाइट्स
- यमुना नदी पर बने पुल की दूसरी कोठी की स्लैब ओवरलोड के चलते धंस गई.
- पहले भी कई बार धंस चुकी है पुल की स्लैब.
- 48 घंटे तक पुल से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई है.
हमीरपुर: हमीरपुर जिले में यमुना नदी पर बना पुल एक बार फिर खतरे का कारण बन गया है. शनिवार को पुल की दूसरी कोठी की स्लैब अचानक धंस गई. बताया जा रहा है कि पुल पर क्षमता से अधिक ओवरलोड वाहनों के गुजरने की वजह से यह हादसा हुआ. पुल की हालत पहले से ही खराब थी, ऐसे में किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है. जिसे देखते हुए प्रशासन ने तुरंत मरम्मत का काम शुरू करा दिया है.
यमुना पुल की स्लैब इससे पहले भी कई बार धंस चुकी है. फिलहाल पुल की वेयरिंग बदलने का काम चल रहा है. जिसके चलते पुल को 48 घंटे के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है. इसी दौरान स्लैब धंसने की घटना सामने आई.
मरम्मत का काम शुरू
जिसके बाद प्रशासन ने तुरंत मरम्मत का काम शुरू करा दिया है. शनिवार और रविवार को पुल पर किसी भी तरह के वाहनों का आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि ओवरलोडिंग पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आगे कोई बड़ा हादसा न हो.
[ad_2]
Source link