Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Vivek Agnihotri On Deepika Padukone: फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को पता नहीं था कि जेएनयू में क्या चल रहा है. अगर उन्हें इसकी जानकारी होती, तो वह वहां कभी नहीं जातीं. विवेक ने …और पढ़ें

‘यह बात मूर्ख होने की…’, दीपिका पादुकोण के JNU विवाद पर बोले विवेक अग्निहोत्री, बताया किसने किया था मिसलीड

साल 2020 में दीपिका पादुकोण ने जेएनयू स्टेंडूट्स को किया था सपोर्ट.

हाइलाइट्स

  • विवेक अग्निहोत्री ने दीपिका के JNU जाने पर सवाल उठाए.
  • दीपिका पादुकोण को JNU की राजनीति की जानकारी नहीं थी?
  • विवेक ने कहा कि दीपिका पादुकोण के PR ने उन्हें मिसलीड किया था.

नई दिल्ली. फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में दीपिका पादुकोण के साल 2020 में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी जाने को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि शायद दीपिका को इस बात का अंदाजा नहीं था कि वे किस चीज में शामिल हो रही हैं, जब उन्होंने 2020 में अपनी फिल्म छपाक की रिलीज़ से कुछ दिन पहले जेएनयू में स्टूडेंट्स के एक प्रदर्शन में हिस्सा लिया था. नकाबपोश गुंडों ने कैंपस में स्टूडेंट्स के साथ मारपीट की थी तो दीपिका ने चुपचाप खड़े होकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के प्रति समर्थन जताया था.

शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर बात करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि दीपिका पादुकोण को शायद बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वह क्या कर रही हैं और शायद उन्हें उनके पीआर वालों ने इस प्रदर्शन में शामिल होने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक बयान के बिना विरोध झेले उसे पार करना नामुमकिन है.

क्या दीपिका पादुकोण से बेवकूफी हुई?

विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि जब दीपिका वहां गई थीं, तो उन्हें जेएनयू की राजनीति के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. जब उनसे पूछा गया कि क्या वे यह कह रहे हैं कि दीपिका मूर्ख हैं, तो विवेक ने जवाब दिया, ‘यह बात मूर्ख होने की नहीं है. लेकिन पीआर ने शायद उन्हें कहा होगा कि यह फिल्म प्रमोट करने का एक अच्छा मौका है, क्योंकि यह यूनिवर्सिटी राजनीति से जुड़ी हुई है और फिल्म भी एक राजनीतिक मुद्दे पर आधारित है. अगर उन्हें सही जानकारी होती, तो वह वहां कभी नहीं जातीं.’

विवेक बोले- आग से खेलने पर जलेंगी ही

जब विवेक से कहा गया कि दीपिका अपने उस स्टैंड के लिए आज भी आलोचना झेलनी पड़ रही है, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘अगर आप आग से खेलेंगे, तो जलेंगे ही. उन्होंने कहा, ‘मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता, इसलिए यह नहीं कह सकता कि उनकी विचारधारा क्या है. लेकिन मैं इतना जरूर जानता हूं कि वह बहुत ही स्मार्ट महिला हैं. अगर उन्हें पता होता कि यह राजनीतिक रूप से वह संवेदनशील जगह है और इसका उनके करियर पर असर पड़ सकता है, तो वह वहां जाने का फैसला ही नहीं करतीं.’

दीपिका पादुकोण के पीआर से हुई गलती

विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा, ‘फिल्म प्रमोशन के दौरान सितारों को बहुत सारी निर्देश दी जाती हैं, क्या करना है, किससे बात करनी है. उनके पीआर से गलती हुई होगी. उन्होंने समझा कि यह कोई इवेंट है. लेकिन वो कोई साधारण इवेंट नहीं था.’

छपाक फिल्म के बिजनेस पर पड़ा था असर

मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी ‘छपाक’ दीपिका पादुकोण की आखिरी फिल्म है, जिसमें उन्होंने लीड भूमिका निभाई थी. इसके बाद उन्होंने कई बड़े बजट की फिल्मों में सपोर्टिंग रोल्स में नजर आईं. दो साल पहले द इंडियन एक्सप्रेस अड्डा में मेघना गुलजार ने कहा था कि यह बात बिलकुल साफ है कि दीपिका की जेएनयू में उपस्थिति की वजह से फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर असर पड़ा और नुकसान हुआ.

homeentertainment

दीपिका के JNU विवाद पर बोले विवेक, बताया किसने किया था मिसलीड

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment