Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Jhansi News: यूपी में झांसी के डीएम मृदुल चौधरी की फटकार के बाद ARTO हेमचंद्र गौतम ने अभियान चलाकर बिना परमिट की 2 बसें और 5 प्राइवेट गाड़ियां पकड़ीं हैं. यह अभियान तीन दिन तक जारी रहेगा.

X

यूपी की सड़कों पर दौड़ रही थी ये गाड़ियां, RTO ने 7 का काटा तगड़ा चालान

गाड़ियों पर आरटीओ की कार्रवाई 

हाइलाइट्स

  • ARTO ने बिना परमिट की दो बसें पकड़ीं.
  • तीन दिन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
  • पांच प्राइवेट गाड़ियां व्यापारिक इस्तेमाल में पकड़ी गईं.

झांसी: यूपी में झांसी के डीएम मृदुल चौधरी की कड़ी फटकार के बाद RTO विभाग मुस्तैद हो गया है. RTO विभाग ने शहर में पर्दे डालकर सवारियां ढो रहीं 2 बसों को परमिट नियम का उलंघन करने के मामले में पकड़ लिया है. इसके साथ ही कई अन्य प्राइवेट गाड़ियां भी व्यापारिक इस्तेमाल में पकड़ी गई हैं. इस कार्रवाई के बाद जिले में हड़कंप मच गया है.

बिना परमिट की गाड़ियों को पकड़ा

ARTO प्रवर्तन हेमचंद्र गौतम ने टीम के साथ झांसी के इलाइट चौराहा पर अभियान चलाकर कार्रवाई की है. इस अभियान के दौरान टीम को 2 बसें दिखाई दीं, जिसमें परमिट से हटकर बसों में पर्दे डालकर फुटकर सवारियां ढोई जा रही थीं. इसके बाद टीम ने बसों को नवाबाद थाने पर रोकते हुए उनका चालान किया. ARTO ने अभियान के दौरान ऐसी 5 कारों को भी पकड़ा है, जो विभाग में निजी वाहन के तौर पर रजिस्टर हैं और उनका इस्तेमाल व्यापार के लिए किया जा रहा है. एक गाड़ी में तो स्कूल की शिक्षिकाओं को ढोया जा रहा था. इन सभी वाहनों को पकड़ कर टीम ने चालान किया है.

जारी रहेगा अभियान

ARTO प्रवर्तन हेमचंद्र गौतम ने बताया कि गुरुवार से तीन दिन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसमें ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही उन वाहनों पर भी कार्रवाई की जा रही है, जो निजी वाहन के रूप में रजिस्टर हैं. गौरतलब है कि बुधवार को डीएम मृदुल चौधरी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. साथ ही इलाइट से सीपरी जाने वाले रास्ते पर खड़ी रहने वाली बसों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए थे.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeuttar-pradesh

यूपी की सड़कों पर दौड़ रही थी ये गाड़ियां, RTO ने 7 का काटा तगड़ा चालान

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment