Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Agricultural News: चित्रकूट के पाठा क्षेत्र में जल संकट के बाद अब हरियाली लौट रही है. सरकार की योजनाओं से किसान फिर से खेती की ओर रुख कर रहे हैं. उद्यान विभाग मुफ्त सब्जी बीज वितरण कर रहा है.

यूपी के किसानों को अब मिलेगी सब्जियों का फ्री में बीज, फटाफट करें आवेदन

फोटो

हाइलाइट्स

  • चित्रकूट में किसानों को मुफ्त सब्जी बीज मिलेगा
  • किसान www.dbtuphorticulture.in पर आवेदन करें
  • योजना का लाभ अनुसूचित जाति व जनजाति किसानों को मिलेगा

चित्रकूट: बुंदेलखंड के सूखा-ग्रस्त इलाके चित्रकूट के पाठा क्षेत्र में अब हरियाली लौटने लगी है. कभी पानी की भारी कमी से जूझते इस क्षेत्र के किसान खेती-किसानी से दूरी बना चुके थे, लेकिन अब सरकार की योजनाओं और विभागीय प्रयासों के चलते किसान दोबारा खेतों की ओर लौट रहे हैं. पाठा क्षेत्र लंबे समय से जल संकट का दंश झेलता रहा है. खेतों में सिंचाई के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं थी, जिससे किसानों की मेहनत पानी के अभाव में सूख जाती थी, लेकिन अब बदलते वक्त के साथ-साथ हालात भी बदलने लगे हैं. धीरे-धीरे संसाधनों की उपलब्धता बढ़ी है और अब किसान दोबारा खेती की ओर रुख कर रहे हैं.

सब्जी बीज मुफ्त में

चित्रकूट उद्यान विभाग ने किसानों की आर्थिक और कृषि स्थिति को मजबूत करने के लिए एक नई पहल शुरू की है. विभाग अब किसानों को निशुल्क सब्जी बीज वितरण करने जा रहा है, जिससे किसान अपने खेतों में कम लागत में बेहतर उत्पादन कर सकें.  साथ ही उन सब्जियों को बाजारों में बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते है.

उद्यान अधिकारी ने दी जानकारी 

उद्यान अधिकारी प्रतिभा पांडे ने लोकल 18 को बताया कि विभाग के पास शंकर लौकी, तरोई और करेला जैसे उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध हैं. इन बीजों को किसान अधिकतम 0.7 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बो सकते हैं. यह बीज पूरी तरह मुफ्त दिए जाएंगे, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें और प्रक्रियाएं तय की गई हैं. इस योजना का लाभ केवल अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के पंजीकृत किसान ही ले सकते हैं. इसके लिए किसान को सबसे पहले www.dbtuphorticulture.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन के बाद उसकी हार्ड कॉपी एक सप्ताह के भीतर उद्यान विभाग कार्यालय में जमा करनी होगी.

किसानों को साथ होगा ये जरूरी दस्तावेज़

उन्होंने बताया कि किसानो को कार्यालय आते समय विभागीय पंजीकरण की प्रति,आधार कार्ड, खतौनी/खसरा की प्रति,जाति प्रमाण पत्र,बैंक पासबुक की छायाप्रति,दो पासपोर्ट साइज फोटो,सक्रिय मोबाइल नंबर लाना होगा.जिसके बाद वह इसका लाभ ले सकते है.

homeagriculture

यूपी के किसानों को अब मिलेगी सब्जियों का फ्री में बीज, फटाफट करें आवेदन

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment