Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Lakhimpur Khiri News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से एक दुर्लभ वीडियो सामने आया है. यहां सुनहरे रंग के मेंढक देखने को मिले हैं. बेचेपुरवा  के एक तालाब में अचानक ढ़ेर सारे गोल्डन और पीले रंग के इन मेंढकों ने सबका ध्…और पढ़ें

अतीश त्रिवेदी/ : मानसून आने से पहले तालाबों में सुनहरे रंग वह पीले रंग के मेंढक दिखाई देने लगते हैं, जिससे किसान अनुमान लगाते हैं कि मानसून आने वाला है. यह एक बड़ा संकेत भी होता है. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक दुर्लभ वीडियो सामने आया है. यहां सुनहरे रंग के मेंढक देखने को मिले हैं. गोला तहसील क्षेत्र के बेचे पुरवा गांव के समीप एक तालाब में अचानक ढ़ेर सारे गोल्डन और पीले रंग के इन मेंढकों ने सबका ध्यान आकर्षित कर लिया है.  चमकदार पीले मेंढक बारिश में उछल-कूद करते हुए नजर आए. खीरी जिले में कुछ दिनों पहले हुई जोरदार बारिश के बाद सुनहरे मेंढक दिखने शुरू हुए हैं.

बारिश से पहले, मेंढक टर्राने लगते हैं. यह उनकी नर मादा को आकर्षित करने की एक विधि है. ताकि वे प्रजनन कर सकें और अपने अंडे दे सकें. उनकी आवाजें तेज हो जाती हैं और अधिक मेंढक गाने लगते हैं. कुछ लोगों का मानना है कि यह संकेत है कि 24 घंटे के भीतर बारिश होगी.

बारिश से पहले चीटियों का संकेत

बारिश से पहले चींटियों का निकलना यह अनुमान लगाया जाता है कि बारिश होने वाली है. इसलिए चींटी अपने भोजन का प्रबंध करने और सुरक्षित स्थान की तलाश में निकलती हैं. वन्य जीव विशेषज्ञ प्रतीक कश्यप ने बताया कि कुछ चींटियों की प्रजातियों में, बारिश से पहले नर और मादा चींटियां प्रजनन के लिए अपने बिलों से बाहर निकलती हैं और नए उपनिवेश बनाने के लिए उड़ जाती हैं.

वहीं गांव के  समीप व जंगलों में बरसात के मौसम से पहले अक्सर मोर नृत्य करते हुए दिखाई देते हैं, जिसको लेकर वन्यजीव विशेषज्ञ प्रतीक कश्यप ने बताया कि बरसात के मौसम से पहले नर मोर को मादा मोर को आकर्षित करने के लिए किया जाता है. यह एक प्रकार का प्रदर्शन है, जिसमें मोर अपने पंखों को फैलाकर, नाचकर और आवाज निकालकर मादा मोर को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश करते हैं. यह मादा मोर को यह दिखाने का एक तरीका है कि वह मजबूत और स्वस्थ है.

homeuttar-pradesh

यूपी में दिखने लगे ये अनोखे जीव, निकाल रहे हैं अजीब आवाज, दे रहे हैं बड़ा संकेत

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment