Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा. वानखेड़े स्टेडियम में ‘रोहित शर्मा स्टैंड’ का उद्घाटन हुआ. इस मौके पर रोहित ने मजाक में छोटे भाई विशाल को कार के डेंट के लिए डांटा.

ये क्या है…छोटे भाई विशाल ने ठोकी दी महंगी गाड़ी, फूटा रोहित शर्मा का गुस्सा

रोहित शर्मा ने छोटे भाई को गाड़ी में डेंट लगाने पर डांटा

हाइलाइट्स

  • रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा.
  • रोहित ने भाई विशाल को कार के डेंट के लिए डांटा.
  • वानखेड़े स्टेडियम में ‘रोहित शर्मा स्टैंड’ का उद्घाटन हुआ.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज के सम्मान में ‘रोहित शर्मा स्टैंड’ का उद्घाटन किया. इस खास समारोह में पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान को पत्नी और माता-पिता और भाई की उपस्थिति में यह सम्मान दिया गया. इस मौके पर 38 साल रोहित के छोटे भाई विशाल भी मौजूद थे. दोनों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कप्तान साहब भाई को डांट लगाते नजर आए.

रोहित शर्मा मैदान पर कई बार अपने टीम के खिलाड़ियों को डांट लगाते नजर आ चुके हैं. अब उनका एक खास वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपने छोटे भाई के साथ भी ऐसा ही कुछ करते दिखे. मुंबई के ऐतिहासिक मैदान वानखेडे में रोहित शर्मा को क्रिकेट में उनके किए योगदान के लिए सम्मानित किया गया. जिस मैदान पर कभी उनको घुसने नही दिया जाता था आज वहां उनके नाम का एक स्टैंड बनाया गया.

छोटे भाई को रोहित ने लगाई डांट !

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उनके छोटे भाई विशाल के बीच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें भाइयों के बीच एक प्यारा सा पल कैमरे में कैद हुआ, जहां बड़े भाई रोहित ने मजाक में छोटे भाई को उनकी कार में डेंट के लिए डांटा. यह घटना वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार उनके सम्मान समारोह की है.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment