[ad_1]
Mirage museum vasai Mumbai: छुट्टी के समय घूमने और साथ ही साथ कुछ सीखने के लिए म्यूजियम सबसे बेहतरीन जगह साबित होती है. लेकिन क्या आपने कभी ऐसे म्यूजियम का दौर किया है जो सिर्फ ज्ञान ही नहीं बल्कि मजा भी दे. इतिहास से जुड़ी हुई चीजों से भरी कई म्यूजियम मुंबई शहर में है, पर साइंस और इल्यूजन की जुगलबंदी से बनाया हुआ मिराज म्यूजियम इन दिनों लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है. यह म्यूजियम मुंबई के वसई में स्थित है.
दिमाग घुमा देने वाला इल्यूजन
इस म्यूजियम का नाम मिराज म्यूजियम इसकी थीम को ध्यान में रखते हुए रखा गया है. इस म्यूजियम के कर्मचारी रौनक अलमेड़ा लोकल 18 को बताते हैं कि पूरे म्यूजियम में एक से बढ़कर एक इल्यूजन हैं. जो आपके दिमाग और आंख दोनों को धोखा दे देंगे. दिमाग को हिलाने वाला एक इल्यूजन कुर्सी से बना हुआ है, जिस पर बैठने के बाद इंसान का आकार बहुत छोटा दिखने लगता है. दूसरी सबसे खास चीज है सोफा, जो शरीर को दो भागो में अलग करके दिखाता है. यह सभी चीजें सोचने और समझने पर मजबूर कर देती है. इन सब इल्यूजन के पीछे विज्ञान छुपा हुआ है जिसे इस्तेमाल कर के इस म्यूजियम को तैयार किया गया है.
पेंटिंग सहित अन्य 35 प्रकार के इल्यूजन
मिराज म्यूजियम बाकी के म्यूजियम से अलग इसलिए है क्योंकि इसमें आप ना केवल चीजें देख सकते हैं बल्कि आप इसका हिस्सा भी बन सकते हैं. इसमें पेंटिंग के भी कई इल्यूजन हैं. इस तरह इसमें कुल 35 प्रकार के अलग-अलग इल्यूजन हैं. इसकी टिकट प्राइज की बात करे तो बच्चों के लिए टिकट प्राइस ₹300 और बड़ो के लिये ₹400 है. इसके अलावा चार साल से कम उम्र के बच्चों का प्रवेश फ्री है.
इसे भी पढ़ें – जमीन के नीचे बना है ये अद्भुत म्यूजियम, छुपा है 2500 सालों का इतिहास, देखने वाले रह जाते हैं हैरान!
लोगों को आ रहा है बहुत पसंद
इस म्यूजियम में जाकर इन दिनों लोग खूब मजे कर रहे हैं. पूरे परिवार या दोस्तों के साथ आप इस म्यूजियम में जा सकते हैं. आपको कुछ नया सीखने के लिए भी मिलेगा. साथ ही मजा भी आएगा.
Tags: Local18, Mumbai News, Travel 18
FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 16:39 IST
[ad_2]
Source link