Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

ravi shastri on rohit sharma retirement: रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास ने भारतीय क्रिकेट में विवाद की स्थिति पैदा कर दी है. रवि शास्त्री ने इस मसले पर खुलकर बात की है.

रवि शास्त्री उखाड़ लाए गड़े मुर्दे, समझना मुश्किल कि रोहित शर्मा का सपोर्ट कर रहे या विरोध

रवि शास्त्री और रोहित शर्मा प्रैक्टिस सेशन के दौरान. (AP)

नई दिल्ली. रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास ने भारतीय क्रिकेट में ऐसा विवाद पैदा कर दिया है, जिस पर हर कोई बोल रहा है लेकिन दबे स्वर में. रवि शास्त्री भी ऐसे दिग्गजों में शामिल हैं जो संन्यास का समर्थन कर रहे हैं और कुछ सवाल भी उठा रहे हैं. रवि शास्त्री ने कहा है कि अगर वे ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर भारत के कोच होते तो कप्तान रोहित शर्मा को खराब फॉर्म के बावजूद सिडनी में आखिरी टेस्ट से बाहर नहीं रहने देते. रोहित निजी कारणों से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट से बाहर रहे और आखिरी टेस्ट में भी खराब फॉर्म के कारण उन्होंने बाहर रहने का फैसला किया. वे पांच पारियों में 31 रन ही बना सके. भारत को टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार झेलनी पड़ी थी.

रवि शास्त्री ने कहा कि उन्होंने इस सत्र में आईपीएल मैचों के दौरान रोहित से बात की और बताया कि अगर वे आस्ट्रेलिया में होते तो क्या करते. उन्होंने कहा, ‘टॉस के समय रोहित से मेरी काफी मुलाकातें हुई है. टॉस के दौरान बात करने का ज्यादा समय नहीं मिलता. मैने हालांकि एक मैच में उसके कंधे पर हाथ रखा. शायद वह मुंबई मैच था. मैने उससे कहा कि अगर मैं कोच होता तो उसे आखिरी टेस्ट से कभी बाहर नहीं रहने देता.’

उन्होंने आईसीसी रिव्यू के ताजा अंक में कहा, ‘मैने उससे कहा कि वह आखिरी टेस्ट जरूर खेलता क्योंकि सीरीज पूरी नहीं हुई थी.’ बता दें कि सिडनी टेस्ट मैच में ना खेलने का फैसला रोहित शर्मा का था. उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी थी. इससे रवि शास्त्री के बयान विवाद करने वाला हो गया है. क्या वे यह कहना चाहते हैं कि रोहित का वह फैसला गलत था या वे इसके जरिये टीम मैनेजमेंट पर सवाल खड़े कर रहे हैं. रोहित ने हाल ही में टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया जबकि टी20 क्रिकेट से वे पिछले साल ही संन्यास ले चुके हैं.

भारत के पूर्व कोच ने कहा, ‘मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो 1-2 स्कोर होने पर हार मान ले. यह वह मौका नहीं है जब आप टीम को छोड़ दें. वह 30-40 रन का मैच था. मैने उससे (रोहित) यही कहा. सिडनी की पिच काफी जबर्दस्त थी और वह जिस फॉर्म में था, वह मैच विनर होता.’

रवि शास्त्री ने कहा, ‘अगर वह खेलता, हालात को भांपता और उसके हिसाब से शीर्षक्रम में 35-40 रन बनाता तो कुछ भी हो सकता था. सीरीज बराबरी पर होती.’ शास्त्री ने कहा, ‘हर किसी की अपनी शैली होती है. मेरी शैली यह होती और मैने उसे बता दिया. यह बात कई दिनों से मेरे दिल में थी और मुझे उसे बताना था.’ रोहित और विराट कोहली दोनों ने अगले महीने के इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से विदा ले ली. (इनपुट भाषा)

authorimg

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homecricket

शास्त्री उखाड़ लाए गड़े मुर्दे, रोहित का सपोर्ट कर रहे या विरोध? समझना मुश्किल

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment