Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

रहाणे-अय्यर जैसे कोहली को भी खेलना होगा रणजी, DDCA सचिन ने किया इशारा

Last Updated:

DDCA के सचिव अशोक शर्मा ने कहा, “विराट और ऋषभ दोनों के नाम संभावित सूची में हैं. रणजी ट्रॉफी का कैंप चल रहा है. विराट को मुंबई के क्रिकेटरों से प्रेरणा लेनी चाहिए और जब भी उपलब्ध हों, दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना…और पढ़ें

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया में खस्ता हाल प्रदर्शन के बाद घरेलू क्रिकेट में खेलने कहा गया है. जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि सारे भारतीय खिलाड़ियो के लिए नियम समान है और अपनी अपनी टीम के लिए वक्त मिलने पर मैच खेले. दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के सचिव अशोक शर्मा चाहते हैं कि विराट कोहली मुंबई के क्रिकेटरों से प्रेरणा लें और जब भी उपलब्ध हों तो दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलें.

विराट कोहली ने आखिरी बार 2012 में दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेला था. 36 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज को ऋषभ पंत के साथ रणजी ट्रॉफी के अंतिम दो राउंड के लिए दिल्ली की संभावित टीम में शामिल किया गया है लेकिन उनके खेलन को लेकर अब तक कोई आधिकारिक अपडेट नहीं है. DDCA के सचिव अशोक शर्मा ने मंगलवार को द इंडियन एक्सप्रेस से कहा, “विराट और ऋषभ दोनों के नाम संभावित सूची में हैं. रणजी ट्रॉफी का कैंप चल रहा है. विराट को मुंबई के क्रिकेटरों से प्रेरणा लेनी चाहिए और जब भी उपलब्ध हों, दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए. मुंबई में हमेशा एक संस्कृति रही है जहां उनके भारतीय खिलाड़ी जब भी उपलब्ध होते हैं, रणजी मैचों में खेलते हैं. दिल्ली में ऐसा नहीं होता.”

अशोक शर्मा के अनुसार, BCCI ने भारतीय खिलाड़ियों से घरेलू क्रिकेट में भाग लेने के लिए कहा है और विराट को भी दिल्ली के लिए कम से कम एक मैच खेलना चाहिए. “BCCI ने भी कहा है कि खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में भाग लेना चाहिए. मुझे लगता है कि विराट और ऋषभ को कम से कम एक मैच खेलना चाहिए, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे खेलेंगे.”

DDCA के अध्यक्ष रोहन जेटली भी मानते हैं कि ‘फिट और उपलब्ध’ कोहली और पंत को रणजी ट्रॉफी में खेलना चाहिए. “उन्हें खेलना चाहिए, लेकिन बहुत सारे चलते हुए हिस्से हैं. जिस मात्रा में वे क्रिकेट खेल रहे हैं, अपनी फिटनेस के टॉप पर रहने के लिए उन्हें अपनी फिटनेस के टॉप पर रहना होगा. कई पहलू को भी देखा जाना चाहिए.”

homecricket

रहाणे-अय्यर जैसे कोहली को भी खेलना होगा रणजी, DDCA सचिन ने किया इशारा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment