[ad_1]
Last Updated:
Movie Review: फिल्म ‘भूल चूक माफ’ ने युवाओं में क्रेज पैदा किया है. राजकुमार राव की कॉमेडी और वामिका गब्बी की एक्टिंग की तारीफ हुई. पहले दिन की कमाई 6.38 करोड़ रही.

Public Opinion: ‘भूल चुक माफ’ ने जीता युवाओं का दिल, युवा बोले कॉमेडी के बादशाह
हाइलाइट्स
- राजकुमार राव की कॉमेडी ने थिएटर में धूम मचाई.
- फिल्म ‘भूल चूक माफ’ ने पहले दिन 6.38 करोड़ कमाए.
- वामिका गब्बी की एक्टिंग को भी दर्शकों ने सराहा.
सुमित राजपूत/नोएडा: हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म भूल चूक माफ’ ने युवाओं के बीच खासा क्रेज बना लिया है. फिल्म देखने के बाद लौटे दर्शकों ने इसे एक बेहतरीन पारिवारिक मनोरंजन बताया. दर्शकों का कहना है कि फिल्म की सबसे खास बात इसकी साफ-सुथरी कॉमेडी है, जिसे परिवार के साथ बैठकर आराम से देखा जा सकता है. वहीं, राजकुमार राव ने एक बार फिर साबित किया है कि वह कॉमिक रोल्स में माहिर होते जा रहे हैं. फिल्म की टाइमिंग, पंचलाइन और हल्की-फुल्की कहानी ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया, जिससे सिनेमाघरों में खूब तालियां गूंजीं.
फूल ऑन कॉमेडी मूवी
फिल्म देखकर लौटे रंजीत गुप्ता का कहना है कि ‘भूल चूक माफ’ ने उन्हें पुराने दौर की गोविंदा की फिल्मों की याद दिला दी, जिनमें जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग, मजेदार डायलॉग्स और पारिवारिक मनोरंजन का अनोखा मेल होता था. उन्होंने कहा कि राजकुमार राव और उनकी यह फिल्म उसी खालीपन को भरने का काम कर रही है, जो आज के सिनेमा में अक्सर मिस किया जाता है. वहीं, दर्शकों सुधीर रॉय, साजिद खान और मोहम्मद रज़ा ने भी राजकुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी डायलॉग डिलीवरी “फाड़ू” है और हर एक सीन में हंसी की पूरी गारंटी मिलती है.
जानें पहले दिन की कमाई
दर्शकों ने ‘भूल चूक माफ’ को हल्के-फुल्के अंदाज़ में बुनी गई एक मनोरंजक पारिवारिक फिल्म बताया है, जिसमें रिश्तों की गर्माहट और हंसी-मजाक का ऐसा तड़का है जो दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखता है. उनका कहना है कि फिल्म की कहानी में सस्पेंस भी है, इसलिए स्टोरी का पूरा खुलासा नहीं किया जा सकता, लेकिन यह जरूर कहा जा सकता है कि यह फिल्म ‘स्त्री 2’ जैसी राजकुमार राव की पिछली हिट फिल्मों की तरह ही एक ताजगी भरा अनुभव देती है. दर्शकों ने वामिका गब्बी की एक्टिंग की भी तारीफ की और उनके किरदार को फिल्म का मजबूत पक्ष बताया. रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को फिल्म ने 6.38 करोड़ रुपए की ओपनिंग के साथ अच्छी शुरुआत की है.
[ad_2]
Source link