Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

राजधानी,शताब्‍दी में मैडम सज संवर कर चलती थीं, मेकअप किट उठाता पति, बीच सफर…

नई दिल्‍ली. हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्‍टेशन से मुंबई राजधानी ट्रेन नंबर 22222 में दो महिलाएं और एक युवक सवार हुए. युवक असिस्‍टेंट बनकर उनका सामान उठा रहा था. दोनों महिलाएं पहनावे ओढ़ावे से संपन्‍न घराने से लग रही थीं. इस वजह से सफर के दौरान आसानी से इनके मोहजाल में यात्री फंस जाते थे और फिर तीनों मौका मिलते ही कांड कर डालते थे. आरपीएफ और जीआरपी ने इनके कब्‍जे से करीब 10 लाख रुपये की ज्‍वैलरी बरामद की है.

आरपीएफ के अनुसार 16 दिसंबर को ट्रेन नंबर. 22222 निजामुद्दीन- मुंबई राजधानी एक्सप्रेस से सवार हुए यात्री का सामान आगरा छावनी में चोरी हो गया. पीडि़त यात्री ने बताया कि चोरी हुए बैग में लाखों की ज्‍वैलरी थी. यह सुनकर आरपीएफ अधिकारी हिल गए. आनन फानन में क्राइम विंग और जीआरपी के साथ मिलकर एक टीम का गठन किया गया. टीम ने जांच शुरू की. सीसीटीवी खंगाले गए, जिसमें तीन संदिग्‍ध लोगों की पहचान की गयी. इनमें दो महिला और एक पुरुष शामिल था. सर्विलांस की मदद से इनके घर का पता लगाया गया.

टिकट था स्‍लीपर का, चढ़े AC में, टीटी को बताई ऐसी वजह कि…, सुनकर हुआ सन्‍न, दूसरे यात्रियों ने भी दिया साथ

गुरुवार को आरपीएफ क्राइम विंग आगरा, जीआरपी आगरा छाबनी और आरपीएफ आगरा छावनी संयुक्त रूम से टीम बनाकर मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्यासपुरा में एक घर में छापेमारी की. यह मकान शशिंकात का था. इनके यहां किराए पर रहने वाले चंदन, वंदना पत्नी चंदन और करिश्‍मा को गिरफ्तार किया गया है. ये मूल रूप से ए-394/एच 312 टी हट्स कठपुतली कॉलोनी न्यू पटेल नगर दिल्ली के रहने वाले हैं. चोरी करने के लिए ट्रेन से सफर करते थे और वारदात को अंजाम देने के बाद आगरा में रुक जाते थे. आरोपियों के कब्‍जे से करीब 10 लाख रुपये की ज्‍वैलरी बरामद हुई है. आरोपियों ने बताया कि वे राजधानी, शताब्‍दी, वंदेभारत जैसी प्रीमियत ट्रेनों में चोरी करते थे.

वैष्‍णो देवी के लिए IRCTC का इकोनॉमी पैकेज, 1700 रु. रोज में एसी से सफर, फाइव स्‍टार होटल में रुकना, खाना नाश्‍ता भी

ये हुई बरामदगी

सोने के एक जोड़ी टॉप, सोने की एक चैन में खुशी लिखा लॉकेट, सोने की एक चैन , सोने की अंगूठी, सोने की एक चैन में S लिखा लॉकेट, सोने की एक अंगूठी पट्टी के आकार, सोने का एक पेंडल मय काले मोतियों की माला, सोने के कान के झाले, सोने का एक कंगन, सोने का एक मंगलसूत्र, सोने की दो अंगूठी, सोने का एक पेंडल में मोतियों की माला, चांदी की एक जोड़ी पायल और 1700 रुपये नगद बरामद किए गए हैं.

Tags: Agra news, Indian railway, Indian Railway news

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment