Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Fatehpur News : फतेहपुर के राज कुशवाहा पर इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या का आरोप है. राज की दादी और चाचा का कहना है कि वह बेगुनाह है. राज और सोनम की दोस्ती फैक्ट्री में हुई थी. राज सोनम से 5 साल छोटा है और सोनम…और पढ़ें

राजा रघुवंशी के हत्यारे का क्या है यूपी कनेक्शन? इस जिले का है राज कुशवाह! सोनम की फैक्ट्री में करता था काम

राज कुशवाह का यूपी कनेक्शन

हाइलाइट्स

  • राज कुशवाहा पर राजा रघुवंशी की हत्या का आरोप है.
  • राज की दादी और चाचा का कहना है कि वह बेगुनाह है.
  • राज और सोनम की दोस्ती फैक्ट्री में हुई थी.

फतेहपुर: फतेहपुर जिले से इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक नया मोड़ सामने आया है. इस हत्याकांड में नामजद आरोपी फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि आरोपी राज कुशवाहा मूल रूप से रामपुर गांव का निवासी है. उसके पिता की करीब 4 साल पहले मौत हो चुकी है. राज कुशवाहा के पिता फल की आढ़त में काम करते थे.

हाल ही में, लगभग 8 दिन पहले, राज की मां और बहनें एक शादी में शामिल होने के लिए गांव आई थीं. यह शादी राज कुशवाहा के ननिहाल में थी, लेकिन राज खुद गांव नहीं आया था. राज कुशवाहा की दादी ने बताया कि मेरा पोता बेगुनाह है, उसे झूठा फंसाया जा रहा है.

बेगुनाह है राज 
राज कुशवाहा के चाचा ने बताया कि राज बेगुनाह है. वह सीधा-साधा लड़का है और उसे फंसाया जा रहा है. राज पिछले 15 साल से इंदौर में रह रहा है. 1 साल पहले वह गांव आया था, लेकिन कुछ दिन रहने के बाद वापस इंदौर चला गया. राज की जान-पहचान सोनम से कैसे हुई, इस सवाल पर उसके चाचा ने बताया कि फैक्ट्री में काम के दौरान उनकी दोस्ती हुई थी. हालांकि, सोनम के पति की हत्या में उनका भतीजा शामिल नहीं था.

राजा के अंतिम संस्कार में हुआ था शामिल
शुरुआती दौर में यह खबर आई थी कि राज कुशवाहा मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. वह कुछ सालों से देवी सिंह के यहां काम कर रहा था. विश्वसनीय होने के चलते उसका घर भी जाना जाना था. जिस दिन राजा रघुवंशी की डेड बॉडी इंदौर आई थी, उस दिन राज कुशवाहा भी मौके पर मौजूद था. वह राजा के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ था.

सोनम से 5 साल छोटा है राज
गौरतलब है कि राज कुशवाहा उम्र में सोनम रघुवंशी से 5 साल छोटा है और सोनम रघुवंशी के परिवार की एक प्लाईवुड की दुकान में काम करता था. दुकान में आने-जाने के दौरान ही सोनम की मुलाकात राज से हुई. कुछ समय में दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. कई बार फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों ने भी राज और सोनम को एक साथ देखा था, हालांकि कुछ कारणों से वे चुप रहे. फिर कुछ समय बाद सोनम की शादी तय हो गई और वह ससुराल चली गई. लेकिन इसी बीच राज ने राजा को रास्ते से हटाने का प्लान बना डाला और सफल भी रहा, लेकिन बीच में पुलिस आ गई.

homeuttar-pradesh

राजा रघुवंशी के हत्यारे का क्या है यूपी कनेक्शन? इस जिले का है राज कुशवाह!

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment