[ad_1]
Last Updated:
बिहार के मुजफ्फरपुर में दो नाबालिग लड़का और लड़की आपत्तिजनक हालत में पाए गए. जिसके बाद गांव वालों ने दोनों की जबरदस्ती शादी करा दी.

आपत्तिजनक हालत नें पकड़े गए बिहार के नाबालिग कपल ( image credit-canva)
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक अजीब मामला सामने आया है, यहां रात के समय जब पूरा गांव सो रहा था तो एक लड़का राजा प्रशांत राम अपनी गर्लफ्रेंड से गुपचुप तरीके से मिलने पहुंचा. दोनों गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड उस समय रोमांस कर रहे थे. लेकिन अगली सुबह ऐसा कुछ हुआ कि दोनों पति-पत्नी बन गए. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
जब मिली पिता को खबर, तो…
आरोपी मौके से फरार
पुलिस के मुताबिक, जबरन शादी कराने वाले सभी आरोपी मौके से फरार हैं. उनकी तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं. मामला बाल विवाह से जुड़ा होने के कारण इसे गंभीरता से लिया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि दोनों नाबालिगों से पूछताछ की जा रही है, और मामले की हर पहलू की जांच की जा रही है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.
पूरे मामले पर थानेदार चांदनी सांवरिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि किशोरी से एक युवक की जबरदस्ती शादी करवाई जा रही है. जिसके बाद वे लोग मौके पर पहुंचे. दोनों को थाना लाया गया हैं. दोनों पक्ष की ओर से एक दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
[ad_2]
Source link