Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Ayodhya News: अयोध्या में हरियाली को विकसित करने का उद्देश्य पर्यटक को वायु प्रदूषण से मुक्ति मिल सके. पर्यटक को अच्छा वातावरण मिले, इसलिए हाथ से यहां पर लाखों की संख्या में पौधे लगाए जाएंगे.

अयोध्या: प्रभु राम की नगरी अयोध्या को हरा भरा रखने के लिए यहां मौसम खुशहाल रहे चारों तरफ हरियाली को विकसित करने के लिए अब कार्य योजना तीव्र गति के साथ शुरू कर दी गई है. अयोध्या आने वाले श्रद्धालु एक तरफ जहां धार्मिकता के साथ-साथ पर्यटन का अनुभव ले रहे हैं, तो दूसरी तरफ अब हरियाली का भी आनंद भी धर्मनगरी अयोध्या में लेंगे. दरअसल, अयोध्या जनपद में पौधारोपण के इस साल के सत्र में अयोध्या जनपद में 38 लाख पौध रोपित करने का लक्ष्य रखा गया हैं जिसमें 13 लाख 10 हजार पौध वन विभाग खुद रोपित करेगा.

इतना ही नहीं अयोध्या में हरियाली को विकसित करने का उद्देश्य यही है कि यहां भारी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं. पर्यटक को वायु प्रदूषण से मुक्ति मिल सके पर्यटक को अच्छा वातावरण मिल सके इसलिए हाथ से यहां पर लाखों की संख्या में पौधे लगाए जाएंगे. भगवान राम की नगरी राम मंदिर के साथ विश्व के मानचित्र पर स्थापित हो चुकी है. अयोध्या अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं के साथ वैश्विक स्तर पर भी अपनी ख्याति बटोर रही है. इसी कड़ी में अब राम नगरी में हरियाली को संरक्षण और संवर्धन करने के लिए बड़ा प्रयास किया जाएगा जिसको लेकर के अब वन विभाग के नेतृत्व में अयोध्या में लगभग 38 लाख 10 हजार पौधे लगाए जाएंगे.

यह अभियान 1 जुलाई से 7 जुलाई के बीच में चलेगा इस दरमियान रामनगरी में रामायण कालीन वृक्ष जो रामचरितमानस और रामायण में उल्लेखित हैं उनके भी संरक्षण और संवर्धन के लिए वाटिका बनाई जाएगी. इतना ही नहीं महापुरुषों और ख्याति नाम लोगों के नाम पर भी वन विभाग वाटिकाएं बनाएगा जिसमें शौर्य वन बनाया जाएगा और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को देखते हुए भारतीय सेना के सम्मान में ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित सिंदूर के पौधे लगाए जाएंगे.

उप प्रभागीय वनाधिकारी के एन सुधीर ने कहा कि पूरे प्रदेश में 35 करोड़ वृक्ष लगाने का अभियान हर वर्ष प्रदेश में चलाया जाता है. इसी क्रम में अयोध्या में 38 लाख 10 पौधे लगाए जाएंगे जिसमें अयोध्या जनपद के सभी विभाग लगभग 25 लाख पौधे वृक्षारोपण के दरमियान लगाएंगे तो वहीं वन विभाग 13 लाख 10  पौधे लगाएगा. उप प्रभागीय वनाधिकारी के एन सुधीर ने बताया कि महापुरुषों के नाम पर वतिकाये बनायी जाएगी जिसमें प्रमुख रूप से अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर वाटिका बनाई जा रही है जिसका नाम भी उनके नाम पर रहेगा जिसमें अटल वन का निर्माण होगा, तो ऑक्सीजन जिसमें प्रमुख रूप से पीपल पाकड़ और ऑक्सीजन देने वाले वृक्षों को शामिल किया जाएगा.

शौर्य वन की स्थापना कैंट क्षेत्र में की जाएगी शौर्य वन में सिंदूर के पौधों का वृक्षारोपण किया जाएगा, जो हमारे देश के जवानों को समर्पित होगा उप प्रभागीय वन अधिकारी के और सुधीर ने कहा कि इसके अलावा रामायण कालीन पौधे जिसका उल्लेख रामचरितमानस और रामायण जैसी पुस्तकों में है उनको भी लगाया जाएगा.

अभिजीत चौहान

न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.

न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.

homeuttar-pradesh

Ayodhya News: रामायण कालीन पौधे के साथ अयोध्या में विकसित होगी हरियाली

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment