Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर को बम उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया. प्रदेश के कई जिलों के डीएम को कलेक्टर कार्यालय उड़ाने की धमकी मिली.

राम मंदिर को बम से उड़ा देंगे…धमकी भरे मेल से मचा हड़कंप, कई जिलों के कलेक्टर रह गए हैरान!

पुलिस जांच में जुटी.

हाइलाइट्स

  • राम मंदिर को बम उड़ाने की धमकी.
  • राम मंदिर ट्रस्ट को मेल से धमकी भेजी गई.
  • प्रदेश के कई जिलों के डीएम को धमकी भरा मेल आया.

अयोध्याः रामनगरी अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट को मिले एक धमकी भरे मेल से हड़कंप मच गया. उसमें कहा गया कि राम मंदिर की सुरक्षा बढ़ा लीजिए वरना, बम से उड़ा देंगे. मामले में शिकायत दर्ज कर जांच की जा रही है. उधर, उत्तर प्रदेश के कई जिलों के कलेक्टर कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. कलेक्टर मामले की जांच में जुटे हुए हैं.

राम मंदिर पर बम विस्फोट की धमकी मिलने के बाद अयोध्या के साइबर थाने में FIR दर्ज करवाई गई. साइबर सेल मामले की जांच कर रही है. बताया गया कि बीते सोमवार की रात राम जन्मभूमि ट्रस्ट के मेल पर धमकी भरा मेल आया था. जिसमें लिखा था ‘मंदिर की सुरक्षा बढ़ा लो’. धमकी भरा मेल पहुंचने के बाद व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया गया. अयोध्या के साथ-साथ बाराबंकी वह अन्य पड़ोसी जिलों में भी सतर्कता बढ़ाई गई. राम जन्मभूमि ट्रस्ट कार्यालय के अकाउंट ऑफिसर महेश कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया.

गौरतलब है कि, यूपी के फिरोजाबाद में किसी ने डीएम कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दे दी. इसके बाद पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस टीम ने डीएम कार्यालय पर पहुंच विस्फोटक पदार्थ की चैकिंग शुरू कर दी. वहीं, पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पूरा मामला थाना मटसेना इलाके के दबरई जिला मुख्यालय का है,जहां स्थित डीएम कार्यालय पर अचानक एक मेल आया,

मेल में डीएम कार्यालय को बम से उड़ने की धमकी दी गई. मेल की खबर मिलते ही कार्यालय पर हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.इसके बाद पुलिस विभाग ने तुरंत मौके पर पहुंच डॉग स्क्वाड टीम के साथ कार्यालय में विस्फोटक पदार्थ की चेकिंग शुरू कर दी.कई घंटों तक चली चेकिंग के बाद कुछ न मिलने पर आला अधिकारीयों ने चैन की सांस ली और कार्यालय पर आए धमकी भरे मेल की जांच शुरू कर दी. थाना मटसेना पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर साइबर थाने में मामला दर्ज करा दिया है और मेल की जांच पड़ताल में टीम जुट गई है.

बता दें कि, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इस तरह बम से उड़ाने की धमकी का मेल मिला है. जिससे की जांच की जा रही है. अयोध्या राम मंदिर के लिए मेल की शुरुआती जांच में सामने आया कि उसे तमिलनाडु से भेजा गया, हालांकि अब तक अन्य जानकारी सामने नहीं आ सकी है.

homeuttar-pradesh

राम मंदिर को बम से उड़ा देंगे…धमकी भरे मेल से मचा हड़कंप

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment