Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की टीम ब्रिज पर खड़ी थी. नीचे खड़ा युवक मोबाइल चला रहा था. उसे देखते ही टीम ने पकड़ लिया. तलाशी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ.

रेलवे स्टेशन के ब्रिज पर खड़ी थी GRP, नीचे खड़ा युवक चला रहा था मोबाइल, स्क्रीन पर दिखा कुछ ऐसा, छूट गए पसीने

पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल बरामद किए.

हाइलाइट्स

  • रेलवे स्टेशन पर एक शख्स का मोबाइल चोरी हो गया.
  • जीआरपी टीम ने प्लेटफॉर्म नंबर के फुटब्रिज के नीचे से चोर को पकड़ा.
  • 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए.

 रिपोर्टः Syad Qayam Raza

पीलीभीतः उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई. यहां जीआरपी टीम को एक मोबाइल गुम होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद से टीम चोर की तलाश में घूम रही थी. फुटब्रिज के नीचे एक युवक हरी टी-शर्ट पहने खड़ा हुआ था. वह एक साथ दो मोबाइल रखे हुए था. ऊपर से जब उसके मोबाइल की स्कीन पर टीम की नजर पड़ी तो उसे भागकर पकड़ लिया. पूछताछ में युवक की सच्चाई सामने आई गई.

पीलीभीत के जीआरपी थाने की पुलिस ने मोबाइल चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार युवक की पहचान मोहित सक्सेना के रूप में हुई है, जिसका पुराना आपराधिक इतिहास भी सामने आया है.

फुटब्रिज के नीचे खड़ा था संदिग्ध

मामला बरखेड़ा थाना क्षेत्र के जार कलिया गांव के निवासी खंजनलाल से जुड़ा है. खंजनलाल ने जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह पीलीभीत आए थे और रेलवे स्टेशन पर उनका मोबाइल फोन चोरी हो गया. शिकायत के आधार पर जीआरपी ने जांच शुरू की. पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर फुटब्रिज के नीचे मौजूद है. सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए जीआरपी की टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लिया.

सामने आया आपराधिक रिकॉर्ड

पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम मोहित सक्सेना बताया. तलाशी लेने पर उसके पास से एक टच स्क्रीन और एक कीपैड मोबाइल बरामद हुआ. प्रारंभिक जांच में पता चला कि बरामद मोबाइलों में से एक खंजनलाल का चोरी गया फोन है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. जांच में यह भी सामने आया कि मोहित सक्सेना का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी चोरी के मामलों में शामिल रहा है. जीआरपी के इस त्वरित एक्शन से स्थानीय लोगों में पुलिस की सक्रियता की सराहना हो रही है.

authorimg

Mahesh Amrawanshi

माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्‍यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.

माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्‍यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeuttar-pradesh

रेलवे स्टेशन पर चला रहा था मोबाइल, GRP को स्क्रीन पर दिखा कुछ ऐसा, छूटे पसीने

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment