[ad_1]
Last Updated:
Rohit Sharma: भारतीय टीम चैपियंस इस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान जा सकते हैं.
नई दिल्ली. चैपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान के बाहर खेलेगी. क्योंकि बीसीसीआई ने पहले ही कहा था वह भारतीय टीम को इस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान जा सकते हैं. आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण क्या है.
दरअसल, आईसीसी टूर्नामेंट से पहले सभी कप्तानों को एक फोटोशूट में हिस्सा लेना पड़ता है. सभी कप्तान एक साथ ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाते हैं ताकि टूर्नामेंट के बारे में लोगों को और ज्यादा बताया जा सके. अगर ऐसा कोई फोटोशूट होता है तो रोहित शर्मा को पाकिस्तान जाना पड़ सकता है. हालांकि, अभी तक पीसीबी, आईसीसी और बीसीसीआई ने रोहित के पाकिस्तान जाने पर कोई बयान नहीं दिया है.
‘खुद फैसला कर लें…’ विराट-रोहित को लेकर क्या बोले कपिल देव? किस बात की दी सलाह
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैपियंस ट्रॉफी को होस्ट कर रहा है. भारत को छोड़कर सभी टीमें अपने मुकाबले पाकिस्तान में खेलेगी. टीम इंडिया फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वाइट बॉल सीरीज के लिए तैयारी कर रही है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को चैंपियन ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलने हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की संभावित टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 13, 2025, 22:37 IST
[ad_2]
Source link