Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Rohit Sharma mock gestures a punch मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा ने अपने नाम पर बने स्टैंड का अनावरण किया. भावुक रोहित ने माता-पिता का आभार जताया. फैन दीपक पटेल के साथ मजाक में मुक्का चलाते दिखे.

रोहित शर्मा को ये क्या हो गया…एक नहीं दो बार फैन को मुक्का लेकर दौड़े मारने

रोहित शर्मा ने फैंस को मुक्का मारने की एक्टिंग कर चौंकाया

हाइलाइट्स

  • रोहित शर्मा ने वानखेड़े स्टेडियम में अपने नाम पर बने स्टैंड का अनावरण किया.
  • रोहित ने फैन दीपक पटेल के साथ मजाक में मुक्का चलाने का नाटक किया.
  • रोहित ने माता-पिता और परिवार के बलिदानों के लिए आभार जताया.

नई दिल्ली. शुक्रवार को मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में अपने नाम पर बने स्टैंड का अनावरण करते समय भावुक रोहित शर्मा ने अपने माता-पिता के प्रति दिल से आभार व्यक्त किया. उस पल में रोहित दुनिया के जाने-माने क्रिकेटर नहीं थे बल्कि अपने सपनों को उड़ान देने के लिए अपने माता-पिता के बलिदानों का आभार जताने वाले एक बेटे थे. एक तरफ जहां वो भावुक थे तो दूसरे पल अपने फैन के साथ मस्ती मजा करने वाले. वानखेड़े में रोहित शर्मा फैन को मजाक में मुक्का चलाते दिखे. वैसे उनकी छोटे भाई को डांट लगाते हुए वीडियो भी वायरल हो रहा है.

रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. इसके बाद उनको वानखेड़े में सम्मानित किया गया. इस मौके को और भी खास बनाते हुए रोहित ने अपने लंबे समय के प्रशंसक दीपक पटेल के साथ एक हल्का-फुल्का पल साझा किया. दीपक को भारतीय ध्वज लहराते हुए देखकर रोहित ने थोड़ी देर के लिए उनसे बातचीत की और एक फोटो खिंचवाई. जब दीपक उत्साहपूर्वक उनका पीछा कर रहे थे तो रोहित ने मजाक में मुक्का मारने का नाटक किया जिससे वहां मौजूद लोगों के चेहरे पर मुस्कान और हंसी आ गई.

ऐसा ही कुछ तब नजर आया था जब माता पिता और पत्नी के साथ रोहित शर्मा स्टेडियम में चल रहे थे. सुरक्षा घेरा में आगे की तफ बढ़ रहे पूर्व टेस्ट कप्तान को पास खड़े एक फैन ने पुकारा. वो रोहित शर्मा से लगातार काफी देर से हाथ मिलाने की कोशिश कर रहे थे. उनको यह मौका मिला और अपना हाथ आगे बढ़ाकर रोहित को छूआ. इस पर उन्होंने मुक्का चलाने की एक्टिंग की और वहीं मौजूद सभी लोग हंसने लगे.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment