Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

रोहित संग आए, फोड़ा संन्‍यास का बम, पर नहीं दिए सवालों के जवाब और उठकर चले दिए

Ravichandran Ashwin Retirement: भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने संन्‍यास का ऐलान तो कर दिया है, लेकिन इस संन्‍यास के साथ उन्‍होंने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में मौजूदा माहौल पर भी कई सवाल खड़े कर दिए है. गाबा टेस्‍ट के बाद रोहित शर्मा और अश्विन एक साथ प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के लिए आए. इस कॉन्‍फ्रेंस से यह साफ हो गया है कि टीम में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. अश्विन रोहित संग आए जरूर लेकिन साथ वापस नहीं गए. महज एक मिनट में उन्‍होंने अपनी बात कह दी और प्रेस कॉन्‍फ्रेंस से उठकर चल दिए. इस तरह से उनके अंतरराष्‍ट्रीय करियर का अंत हो गया. इसके बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस को खत्‍म किया.

अश्विन से काटी सवालों से कन्‍नी
रविचंद्रन अश्विन ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की शुरुआत में ही यह साफ कर दिया था कि वो मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं देंगे. अगर वो ऐसा करते तो सीधे तौर पर उनके और रोहित के बीच की दूरियों की भी पोल खुल जाती. हालांकि रोहित ने उनके जाने के बाद जो कुछ कहा उससे भी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में क्‍या माहौल है, उसका पता चल गया.  अश्विन आए उन्‍होंने बीसीसीआई से लेकर टीम इंडिया के अपने साथियों और पूर्व क्रिकेटर्स को शुक्रिया कहा और चलते बने. उन्‍होंने यह भी कहा कि उन्‍हें लगता है कि उनके अंदर पंच अभी भी बाकी है.

यह अश्विन का फैसला
जाने से पहले रोहित शर्मा ने उन्‍हें गले लगकर विदा किया और प्रेस कॉन्‍फ्रेंस को जारी रखा. रोहित ने कहा कि यह पूरी तरह अश्विन का फैसला था और हम उनके निर्णय का सम्मान करते हैं. अश्विन अपने फैसले को लेकर निश्चित थे. वह जो चाहते हैं हम उनके साथ खड़े हैं. पर्थ में पहुंचने के बाद मैंने अश्विन के संन्यास के बारे में सुना था. वह जानते हैं कि टीम क्या सोचती है. मैंने उन्हें पिंक बॉल टेस्ट तक टीम में बने रहने के लिए मनाया था.

रोहित से नाराज थे अश्विन?
बड़ा सवाल यह है कि अगर रोहित ने अश्विन को पिंक बॉल टेस्‍ट खेलने के लिए रोका था तो फिर उस मैच के बाद ही उन्‍होंने संन्‍यास क्‍यों नहीं लिया. अब अचानक गाबा टेस्‍ट के बाद उन्‍होंने संन्‍यास का ऐलान क्‍यों किया जबकि वो इस मैच में प्‍लेइंग इलेवन का हिस्‍सा थे भी नहीं. अश्विन की जगह इस मैच में रवींद्र जड़ेजा को मौका दिया गया. जिससे नाराज अश्विन ने संन्‍यास का ऐलान किया. इससे पहले पर्थ टेस्‍ट में भी उन्‍हें नहीं खिलाया गया था. माना जा रहा है कि इसे से नाराज होकर उन्‍होंने पिंक बॉल टेस्‍ट से पहले संन्‍यास लेने की इच्‍छा जताई थी.

FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 14:28 IST

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment