Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली. अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हाउसफुल 5’ के साथ धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इसमें अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुक भी लीड रोल्स में नजर आएंगे. जैसे-जैसे ‘हाउसफुल 5’ की रिलीज डेट पास आ रही है, वैसे ही दर्शकों के बीच उत्साह दोगुना होता जा रहा है. इस बीच फिल्म मेकर्स ने गाना ‘कयामत’ रिलीज कर दिया है.

इस गाने ने भी फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया है. कुछ ही मिनट पहले रिलीज हुए ‘कयामत’ गाने को यू-ट्यूब पर एक लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. फिल्म के नए गाने ‘कयामत’ को टी-सीरीज के यूट्यूब ऑफिशियल चैनल पर रिलीज किया गया. इस गाने में नीरज श्रीधर और श्रुति धस्माना ने अपनी मधुर आवाज दी है. कोरियोग्राफी आदिल शेख की है।

लग्जरी क्रूज में तीनों सितारों ने किया डांस

‘कयामत’ गाने को एक शानदार लग्जरी क्रूज पर शूट किया गया है. गाना दमदार और देखने में बहुत आकर्षक है. इसमें म्यूजिक, लोकेशन और कॉस्ट्यूम सब कुछ बेहद खास है. गाने में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश और बाकी स्टार्स डांस करते नजर आ रहे हैं, लेकिन आखिर में सभी बारी-बारी से मास्क पहन लेते हैं. इससे फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि फिल्म की कहानी में कई रहस्य देखने को मिलेंगे.

फिल्म का तीसरा गाना है ‘कयामत’

फिल्म का यह तीसरा गाना है, जिसे मेकर्स ने रिलीज किया है. इससे पहले ‘लाल परी’ और ‘दिल-ए-नादान’ गाना रिलीज हो चुका है, जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इन गानों में शानदार म्यूजिक और जबरदस्त डांस देखने को मिला. ‘हाउसफुल 5’ फिल्म के निर्देशक तरुण मनसुखानी हैं, जो इससे पहले ‘दोस्ताना’ जैसी हिट फिल्म बना चुके हैं. इस फिल्म की कहानी साजिद नाडियाडवाला ने लिखी है और वो ही फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं.

पलक झपकने नहीं देगी थ्रिलर कहानी, पहले मिनट से शुरू होता है तगड़ा सस्पेंस, क्लाइमैक्स देख झन्ना जाएगा दिमाग

इस दिन रिलीज होगी ‘हाउसफुल 5’ फिल्म

फिल्म में 19 कलाकारों की बड़ी स्टारकास्ट है, जिनका किरदार अपनी अलग मस्ती और अंदाज लेकर आएगा. हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप साबिर जैसे सितारे हैं. यह फिल्म 6 जून, 2025 को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज होगी.

साल 2003 की वो हिट फिल्म, जिसे 4 हीरो ने किया था रिजेक्ट, रिलीज के बाद कहलाई कल्ट, जीत लिए थे 25 अवॉर्ड 

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment