[ad_1]
Last Updated:
लड़कियों में कौन-सा हेयरस्टाइल ज्यादा पसंद करते हैं लड़के – लंबे बालों का ट्रेडिशनल चार्म या छोटे बालों का बोल्ड लुक? जवाब थोड़ा चौंकाने वाला है! आइए जानते हैं यहां

हाइलाइट्स
- लंबे बाल ज्यादा अट्रैक्ट करते हैं.
- कुछ लड़कियों में छोटे बाल काफी बोल्ड लुक दिखाते हैं.
- लड़कों को बोल्ड लुक भी पसंद आते हैं.
लड़कियों के लिए बाल उनकी खूबसूरती का अहम हिस्सा माने जाते हैं. हेयरस्टाइल न सिर्फ लुक को बदल देता है, बल्कि पूरे व्यक्तित्व को भी नया रूप देता है. आजकल लड़कियां फैशन के अनुसार तरह-तरह के हेयरकट अपनाती हैं. कभी छोटे बालों का बोल्ड स्टाइल, तो कभी लंबे बालों की ट्रेडिशनल ग्रेस. लेकिन एक सवाल अक्सर मन में आता है. लड़कों को लड़कियों में कौन-सा हेयरस्टाइल ज्यादा पसंद आता है? छोटे बाल या लंबे बाल?
वहीं दूसरी ओर, बहुत सारे लड़कों को लड़कियों में छोटे बालों का मॉडर्न और बोल्ड हेयरकट भी बहुत पसंद आता है. बॉब कट, पिक्सी कट या लेयर्ड शॉर्ट हेयरस्टाइल आजकल बहुत ट्रेंड में हैं, और इन्हें अपनाने वाली लड़कियां आत्मविश्वास से भरी हुई लगती हैं. कई लड़के मानते हैं कि शॉर्ट हेयर लुक ज्यादा फ्रेश, स्टाइलिश और इंडिपेंडेंट वाइब देता है, जो आज की लड़कियों की पहचान बन चुका है. कुछ का तो यह भी कहना है कि छोटे बाल वाली लड़कियां ज्यादा आसान और कम मेंटेनेंस वाली लगती हैं, जो कि आज की बिजी लाइफस्टाइल के अनुसार परफेक्ट है.
सच्चाई यह है कि लड़कों की पसंद केवल बालों की लंबाई पर निर्भर नहीं करती, बल्कि वे उस पूरे लुक और एटीट्यूड को देखते हैं जो कोई लड़की अपने हेयरस्टाइल के साथ कैरी करती है. कुछ लड़कों को वाकई पारंपरिक लुक वाली लड़कियां पसंद आती हैं, जिनके बाल लंबे हों, जिनसे एक सौम्यता और नारीत्व झलकता हो. वहीं कुछ लड़के उन लड़कियों की तरफ आकर्षित होते हैं जो हेयर एक्सपेरिमेंट से नहीं डरतीं और अपने अंदाज में बदलाव लाकर स्टाइल स्टेटमेंट सेट करती हैं. इसलिए अगर आप सोच रही हैं कि “क्या लड़कों को छोटे बाल पसंद हैं?” या “लंबे बाल ज्यादा अट्रैक्ट करते हैं?” तो जवाब यह है कि लंबाई से ज्यादा जरूरी है आत्मविश्वास, केयर और वो पर्सनैलिटी जो आपके हेयरकट से झलकती है. लड़कों को वो हेयरस्टाइल ज्यादा पसंद आता है जिसमें लड़की खुद सहज, कॉन्फिडेंट और खुश नजर आती हो.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें
[ad_2]
Source link