Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Azamgarh news in hindi : मार्केट में आजकल मक्के से भी अधिक डिमांड इसकी है. ये केवल 60 दिनों के अंदर तैयार हो जाती है. इसकी खेती भी बेहद आसान है. कीमत 200 से 250 रुपये प्रति किलो है.

Corn farming tips/आजमगढ़. देश के कई हिस्सों में मक्का किसानों की मुख्य फसल के रूप में उपजाई जाती है. मार्केट में इसकी खूब डिमांड भी रहती है, लेकिन मक्के से भी अधिक डिमांड मार्केट में आजकल स्वीट कॉर्न या बेबी कॉर्न की है. स्वीट कॉर्न या बेबी कॉर्न मक्के की एक प्रजाति है और बिल्कुल मक्के जैसे दिखती है, जो आजकल मार्केट में खूब डिमांडिंग है. यह मक्के की एक ऐसी प्रजाति है, जो केवल 60 दिनों के अंदर तैयार हो जाती है और इसकी खेती भी बेहद आसान है.

लागत इतनी 
कृषि एक्सपर्ट डॉ. अखिलेश बताते हैं कि स्वीट कॉर्न या बेबी कॉर्न की खेती किसान भाई कम लागत में बेहद आसानी से कर सकते हैं. यह एक ऐसी फसल है, जिसकी लागत अठन्नी और मुनाफा उसका चार गुना है. प्रदेश के कई जिलों में स्वीट कॉर्न की बंपर पैदावार होती है. ऐसे में आजमगढ़ में भी किसान स्वीट कॉर्न की खेती करते हुए अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं. जिस तरह किसान मक्के की खेती करते हैं और मक्के के लिए लगभग सभी तरह की मिट्टी उपजाऊ मानी जाती है, ठीक इसी तरह से स्वीट कॉर्न भी तैयार की जा सकती है.

5 गुना अधिक डिमांड
स्वीट कॉर्न या बेबी कॉर्न एक ऐसी फसल है जिसकी खेती साल के किसी भी महीने में की जा सकती है. आम मक्के की तुलना में इसे तैयार होने में केवल 60 दोनों का समय लगता है. साधारण मक्के की तुलना में स्वीट कॉर्न या बेबी कॉर्न की खेती प्रति एकड़ 3 गुना तक कम खर्चे में की जा सकती है. इसकी बिक्री साधारण मक्के की तुलना में मार्केट में 5 गुना अधिक है. मार्केट में स्वीट कॉर्न या बेबी कॉर्न की कीमत 200 से 250 रुपये प्रति किलो तक होती है.

homeagriculture

लागत अठन्नी, मुनाफा रुप्पैया…ऐसी फसल जो 60 दिनों में बना रही मालामाल

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment