Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Jasprit Bumrah Press Conference: इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में जारी पहले टेस्ट के तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लेकर बड़े-बड़े धुरंधरों को पछाड़ दिया.

लोगों को बोलने दो, मैं काम करूंगा…बिना नाम लिए किस पर आग की तरह बरसे बुमराह?

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जसप्रीत बुमराह

हाइलाइट्स

  • तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जसप्रीत बुमराह की प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • मैच के बाद अपनी चोट और करियर पर खुलकर बोले भारतीय पेसर
  • लोग बोलते रहेंगे, जबतक भगवान ने लिखा है खेलूंगा- जसप्रीत बुमराह

नई दिल्ली: उनके आलोचकों को शक था कि ऐसे अपरंपरागत गेंदबाजी एक्शन के कारण वे आठ से 10 महीनों में खत्म हो जाएंगे, लेकिन यह उनका आत्मविश्वास ही है, जिसने भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंटरनेशनल क्रिकेट में लगभग एक दशक पूरा करने में मदद की है. टेस्ट मैचों में अपना 14वां पांच विकेट लेने के बाद बुमराह ने अपनी सफलता केनुस्खे के बारे में बताया.

मैं लगातार 10 साल से खेल रहा हूं
इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट के तीन दिन का खेल खत्म होने के बाद जसप्रीत बुमराह प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए. ये पूछे जाने पर कि क्या उन्हें बुरा लगता है जब लोग हर बड़ी चोट के बाद उनके करियर का अंत नजदीक बताते हैं. बुमराह ने जवाब दिया, ‘कुछ लोगों ने इतने साल में कहा कि मैं सिर्फ आठ महीने खेलूंगा. कुछ ने कहा 10 महीने, लेकिन अब मैंने 10 साल इंटरनेशनल क्रिकेट और 12-13 साल आईपीएल खेला लिया है.’

जब तक भगवान चाहेंगे खेलता रहूंगा
अब भी लोग (हर चोट के बाद) कहते हैं, वह खत्म हो जाएगा, वह चला गया. उन्हें कहने दो, मैं अपना काम खुद करूंगा। हर चार महीने में ये बातें सामने आएंगी, लेकिन जब तक भगवान चाहेंगे, मैं खेलूंगा. मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ तैयारी करता हूं और फिर यह ईश्वर पर छोड़ देता हूं कि वह मुझ पर और कितना आशीर्वाद बरसाते हैं.’ उन्होंने कहा कि वह यहां लोगों की धारणाएं बदलने के लिए नहीं हैं.

मेरे नाम से उनकी कमाई होती है
इंग्लैंड की पहली पारी में 83 रन देकर 5 विकेट लेने वाले बुमराह ने कहा, ‘लोग क्या लिखते हैं, यह मेरे नियंत्रण से बाहर है और मैं लोगों को यह सलाह नहीं दे सकता कि वे मेरे बारे में क्या लिखें. हेडलाइन में मेरा नाम आने से दर्शक मिलते हैं, लेकिन मुझे इससे कोई परेशानी नहीं होती.’

पिच के बारे में क्या कहा?
उन्होंने कहा कि विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा है, हालांकि मैच के अंत में यह थोड़ा टूट सकता है. ‘इस समय बल्लेबाजी के लिए यह काफी अच्छा विकेट है. यह थोड़ा दोतरफा है, विकेट में कोई बड़ा खतरा नहीं है. मौसम के कारण नई गेंद स्विंग करेगी, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में आप यही उम्मीद करते हैं. हम बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे और वह कुशन हासिल करना चाहेंगे.’

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

लोगों को बोलने दो, मैं काम करूंगा…बिना नाम लिए किस पर आग की तरह बरसे बुमराह?

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment