Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Maharashtra Premier League: विकेटकीपर ने मारा कहीं, बॉल जाकर सही जगह लगी कहीं, आउट किसी और को होना था, हो गया आउट कोई. महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में भारी ड्रामा हुआ.

विकेटकीपर ने एक थ्रो से गिराए दोनों तरफ के स्टंप, ऐसे रन आउट रोज-रोज नहीं होते

MPL 2025: विकेटकीपिंग का अजीबोगरीब नमूना

हाइलाइट्स

  • MPL में विकेटकीपर सूरज शिंदे का जादुई थ्रो
  • शिंदे ने एक थ्रो से गिराए दोनों तरफ के स्टंप
  • सोशल मीडिया पर वायरल घटना का वीडियो

नई दिल्ली: महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (MPL 2025) में फील्डिंग का एक अनोखा नमूना देखने को मिला. रायगढ़ रॉयल्स के खिलाफ पुणेरी बप्पा की ओर से खेलते हुए विकेटकीपर सूरज शिंदे ने ऐसा थ्रो मारा कि स्ट्राइक और नॉन स्ट्राइक दोनों एंड के स्टंप गिर गए.

दरअसल, सूरज शिंदे ने शुरुआत में स्ट्राइकर एंड पर थ्रो मारा, लेकिन बल्लेबाज क्रीज पर सकुशल पहुंच चुका था. लेकिन मामले में उस वक्त दिलचस्प मोड़ आया, जब गेंद नॉन स्ट्राइक एंड से टकराने के बाद तेजी से नॉन-स्ट्राइकर एंड के स्टंप से जा टकराई.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment