[ad_1]
Last Updated:
विराट कोहली का क्रिकेट से लगाव बहुत कम उम्र में हो गया था. 11वीं पास करने के बाद विराट ने क्रिकेट के चक्कर में पढ़ाई छोड़ दी. कोहली की 10वीं का मार्कशीट वायरल हो रहा है जो लगभग दो साल पहले आईएएस अधिकारी ने सोशल…और पढ़ें

विराट कोहली की 10वीं का मार्कशीट हुआ वायरल.
हाइलाइट्स
- विराट कोहली पढ़ने में औसत स्टूडेंट रहे
- कोहली ने 11वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी
- विराट का मार्कशीट हो रहा वायरल
नई दिल्ली. देश भर में 10वीं और 12वीं के नतीजे आ चुके हैं. इस दौरान स्टूडेंट्स के अलग अलग रिएक्शन आ रहे हैं. कई छात्र छात्राएं अपनी उपलब्धियों पर जश्न मना रहे हैं, जबकि कइयों को निराशा हाथ लगी है. इन सबके बीच विराट कोहली की 10वीं कक्षा की मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसपर फैंस की मिलीजुली प्रतिक्रिया आ रही हैं. कोहली ने हाल में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है. वह टीम इंडिया के लिए सिर्फ वनडे खेलते हुए अब दिखाई देंगे. कोहली ने टेस्ट से अचानक रिटायरमेंट का ऐलान कर हैरान कर दिया. विराट के संन्यास से सौरव गांगुली से लेकर रवि शास्त्री तक सभी आश्चर्यचकित हैं.
विराट कोहली (Virat KOhli) ने छोटी उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. उन्होंने 11वीं कक्षा पास करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी. तब तक वह अंडर-19 विश्व कप में भारत की जीत के लिए नेतृत्व करके पहले ही पहचान बना ली थी. सिर्फ 19 साल की उम्र में उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. उनके स्कूल के रिकॉर्ड बताते हैं कि वे टॉप स्कोरर नहीं रहे थे. खासकर गणित में, जहां उन्होंने केवल 51 अंक हासिल किए. जो उनका सबसे कम स्कोर था.
Had marks been the sole factor, the entire nation wouldn’t be rallying behind him now.
Passion and Dedication are the key. @imVkohli pic.twitter.com/aAmFxaghGf— Jitin Yadav (@Jitin_IAS) August 9, 2023
[ad_2]
Source link