[ad_1]
नई दिल्ली. लॉर्ड्स पर खेलने का सपना हर किसी का होता है और खास तौर पर मुकाबला फाइनल का हो तो कोई भी नहीं चाहेगा कि वो प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठे. 20 साल के ओपनिंग बल्लेबाज जिन्होंने भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान विराट से मुठभेड़ कर सुर्खियां बटोरी थी और बुमराह को आड़े हाथों लिया उनको फाइनल मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ेगा. बात कर रहे ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास की.
डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के तुरंत बाद अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया.उस्मान ख्वाजा के साथ मार्नस लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया के नए सलामी बल्लेबाज होंगें. कैमरून ग्रीन 16 महीने की अनुपस्थिति के बाद नंबर 3 पर लौटेंगे. ग्रीन को पीठ की चोट का सामना करना पड़ा, जिसने उन्हें सितंबर 2024 से वो टीम से बाहर थे. हालांकि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में छह पारियों में 21 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्कॉट बोलैंड को जोश हेज़लवुड के लिए जगह खाली करना पड़ा.
कोंस्टास को किया साइडलाइन
2024 में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने एक ऐसा मास्टरस्ट्रोक खेला थी जिससे सीरीज की तस्वीर बदल गई. ये मास्टस्ट्रोक था ओपनिंग बल्लेबाज सैम कोंस्टास. मैलबर्न में तो वो विराट से लड़ने की वजह से खबरों में आए पर सिडनी में उन्होने अपनी दिलेर बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया था. कोंस्टास ने कठिन पिच पर बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा , आकाशदीप के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी की थी. अब कोंस्टास ने सिर्फ 2 टेस्ट खेला है इसीलिए टीम मैनेमेंट ने उन पर दांव लगाना सहीं नहीं समझा और मार्नस लेंबुशेन को बतौर ओपनर खिलाने का फैसला किया.
बाउंड्री पर रहेंगे बोलैंड, हेजलवुड की वापसी
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में केवल दो टेस्ट खेलने वाले हेज़लवुड का डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए अनिश्चितता थी. पेसर पिंडली की चोट के कारण भारत के खिलाफ 2023 डब्ल्यूटीसी फाइनल से चूक गए. AUS बनाम SA फाइनल में भी उनका चयन सुनिश्चित नहीं था, क्योंकि वे पिंडली की चोट से उबर रहे थे हालांकि, आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 12 मैचों में 22 विकेट लेकर हेज़लवुड ने अपनी फिटनेस साबित की, जिससे फ्रैंचाइज़ी को उनका पहला आईपीएल खिताब मिला.हेजलवुड ने कहा कि वो पिछली बार फाइनल खेलने के काफी करीब थे पर इस बार मैं काफी बेहतर स्थिति में हूं और मुझे लगता है कि किसी भी प्रारूप में, पिछले दो वर्षों में मेरे आंकड़े काफी अच्छे रहे हैं, इसलिए मेरे पास वापस लौटने के लिए बहुत कुछ है.फिटनेस और फॉर्म के लिहाज से, मुझे अभी भी लगता है कि मैं अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कर रहा हूं.
डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
1. उस्मान ख्वाजा, 2. मार्नस लाबुशेन, 3. कैमरन ग्रीन, 4. स्टीव स्मिथ, 5. ट्रैविस हेड, 6. ब्यू वेबस्टर, 7. एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), 8. पैट कमिंस (कप्तान), 9. मिशेल स्टार्क, 10. नाथन लियोन, 11. जोश हेजलवुड।
[ad_2]
Source link