[ad_1]
Last Updated:
विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर’ का नाम बदलकर ‘द बंगाल फाइल्स’ कर दिया है. पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म को अब नई डेट मिल गई है. यह फिल्म अब 5 सितंबर 2025 को रिलीज होगी.

विवेक अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म की डेट टल गई. (फोटो साभार: Instagram@vivekagnihotri)
हाइलाइट्स
- विवेक अग्निहोत्री की फिल्म का नाम ‘द बंगाल फाइल्स’ रखा गया.
- फिल्म अब 5 सितंबर 2025 को रिलीज होगी.
- फिल्म बंगाल के इतिहास पर आधारित होगी.
नई दिल्ली. फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद अब ‘द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर’ लेकर आ रहे हैं. फिल्ममेकर ने कुछ समय पहले इसकी रिलीज डेट पोस्टपोन होने की जानकारी दी थी. अब डायरेक्टर ने बताया है कि उनकी फिल्म का नाम बदल गया है और इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि उनकी अपकमिंग फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ का नाम अब बदलकर ‘द बंगाल फाइल्स’ रख दिया गया है. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी आगे बढ़ा दी गई है. यह फिल्म अब 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
विवेक अग्निहोत्री ने इस अनाउंसमेंट को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और लिखा, ‘बहुत बड़ी घोषणा — ‘दिल्ली फाइल्स’ अब ‘द बंगाल फाइल्स’ है. टीजर इस गुरुवार, 12 जून को दोपहर 12 बजे आएगा.’ इससे पहले यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी और इसका टाइटल ‘द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर’ था. अब फिल्म को नया टाइटल देने के साथ इसकी रिलीज डेट को भी आगे बढ़ा दिया गया है, जो दर्शकों के लिए एक सरप्राइज की तरह आया है.
इस दिन रिलीज होगी ‘द बंगाल फाइल्स’
[ad_2]
Source link